National Education Policy 2022 In Hindi, Benefits Of National Education Policy 2022, Login Process For National Education Policy 2022

भारत के एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए National Education Policy 2022 की शुरुआत की गई। इस एजुकेशन पॉलिसी की शुरुआत 29 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा की गई थी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के एजुकेशन सिस्टम में महत्वपूर्ण और उपयोगी बदलाव लाना है। National Education Policy 2022 के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी सभी के एजुकेशन सिस्टम में काफी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस पॉलिसी को पूरा समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

National Education Policy 2022 in hindi

● National Education Policy 2022 के लागू होने से पहले भारत की शिक्षा व्यवस्था में 10 +2 की पद्धति का पालन किया जाता था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।

● अब नई शिक्षा नीति 2022 के अनुसार भारत के एजुकेशन सिस्टम में 5+3+3+4 की पद्धति का पालन किया जाएगा।

● यह National Education Policy 2022 के तहत आम अध्यापकों को B.Ed की डिग्री प्राप्त करने के लिए 4 साल का समय लगेगा। पहले B.Ed में लगने वाली अवधि 2 वर्ष थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 वर्ष कर दिया गया है।

● अगर किसी भी यूनिवर्सिटी ने इस शिक्षा नीति के B.Ed डिग्री की 4 साल वाली प्रणाली को नहीं माना, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Objectives of National Education Policy 2022 in hindi

● National Education Policy 2022 का मुख्य उद्देश्य भारत में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है।

● नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2022 में सरकार के माध्यम से पुरानी एजुकेशन पॉलिसी में काफी सारे बदलाव किए हैं। जिससे कि एजुकेशन की क्वालिटी में सुधार आए और बच्चे अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन प्राप्त करके अपने जीवन में सफल बनें।

● इसके अतिरिक्त National Education Policy 2022 में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को भी महत्व दिया जाएगा।

● इस पॉलिसी में सरकार द्वारा एक इनीशिएटिव लांच किया गया है जिसका नाम मनुदर्पण है। इस इनिशिएटिव के माध्यम से छात्रों हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।

● National Education Policy 2022 के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षा सभी के लिए एक समान होगी तथा विकलांग बच्चों के लिए शिक्षा में कुछ अलग से विशेष बदलाव किया जाएगा।

Benefits of National Education Policy 2022 in hindi

● National Education Policy 2022 की सहायता से बच्चों के अंदर कम उम्र से ही वैज्ञानिक सोच विकसित हो जाएगी और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक ज्ञान होगा, जो उनके भविष्य में सफल होने में काफी फायदेमंद साबित होगा।

● नेशनल एजुकेशन पालिसी को लागू करने के लिए देश की GDP का 6% हिस्सा खर्च किया जाएगा।

● नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में विद्यार्थी को संस्कृत और भारत की ऐसे ही पुरानी भाषाएं पढ़ने का अवसर मिलेगा अगर विद्यार्थी चाहे तो यह भाषा पढ़ सकते हैं।

● National Education Policy 2022 के तहत के तहत एजुकेशन को आसान बनाने के लिए बोर्ड परीक्षाओं में भी बदलाव किए जाएंगे। ताकि विद्यार्थियों के ऊपर से बोझ कम करने के लिए बोर्ड परीक्षाएं ली जाए।

● नेशनल एजुकेशन पालिसी2022 के अंतर्गत स्टूडेंट को दी जाने वाली एजुकेशन के साथ-साथ उनको दिमागी तौर पर भी मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

● इस एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत यदि कोई स्टूडेंट कोई कोर्स बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स को ज्वाइन करना चाहता है तो वह पहले कोर्स में एक निश्चित समय तक ब्रेक ले सकता है और दूसरा कोर्स Join कर सकता है।

● National Education Policy 2022 के अंतर्गत भारत में बच्चों को एक सुरक्षित भविष्य देखने को मिलेगा।

Application Process of National Education Policy 2022 in hindi

● यदि आप National Education Policy 2022 के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

● सबसे पहले आपको National Education Policy प्लेटफार्म की Official Website पर जाना होगा।

● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि –

● फर्स्ट नेम
● मिडल नेम
● लास्ट नेम
● जेंडर
● जन्मतिथि
● मोबाइल नंबर
● ईमेल आईडी

इन सबके बाद अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप National Education Policy प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर पाएंगे।

Haryana Saksham Yojana 2022 – Read Here

National Education Policy 2022 in hindi के लिए लॉगइन करने की प्रक्रिया

● लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको National Education Policy प्लेटफार्म की Official Website पर जाना होगा।

● अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।

● अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप National Education Policy प्लेटफार्म पर लॉगिन कर पाएंगे।