UP GNM Training Registration Recruitment 2022 Notification Released, check here eligibility, the application process, fee, and all information here.

Director general training medical Health And Family welfare, Up के द्वारा हाल ही में ही UP GNM Training के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है l जो भी छात्र जीएनएम में ट्रेनिंग करना चाहता है, वह ऑनलाइन माध्यम से 31 मई 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकता है l

जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 453 सीट पर होगा l जो भी छात्र General Nursing And Midwifery training के लिए इच्छुक है अपनी पात्रता के आधार पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है l

चलिए जान लेते हैं कि UP GNM Training Registration Last Date क्या है और किन छात्रों को जीएनएम ट्रेनिंग करने का मौका दिया जाएगा l

UP GNM Registration 2022

Total Seats In GNM Traning Program 2022

जो भी छात्र UP GNM Training करने के लिए इच्छुक हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 453 सीटों के लिए आयोजित किया जा रहा है l इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ट्रेनिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के रजिस्ट्रेशन कर सकता है l चलिए एलिजिबिलिटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं l

GNM Training Eligibility

जो भी छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, वह UP GNM Training Program के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं l लेकिन GNM के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो उम्मीदवार साइंस और इंग्लिश विषय के साथ कम से कम 40% अंक 12वीं कक्षा में लाकर उत्तीर्ण हुए हैं, वही इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं l शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ें l

ICAR Bharti 2022- click here

UP GNM Training Registration Fee

CategoryFee
General 200
OBC/SC/ST100

UP GNM Training Application dates

Application From1 May 2022
Application Last Date31 may 2022
Examination Fee Payment Last Date31 may 2022

UP GNM Training Age Limit

Minimum Age17 years
Maximum Age35 Years

UP GNM Training Rules के आधार पर इच्छुक छात्रों को आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है l Age Limit के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ें l ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का विकल्प हम आपको इसी पोस्ट के अंत में दे देंगे l

How To apply for UP GNM Training

  • UP GNM Training Online Registration करवाने के लिए इच्छुक छात्र Official website का Visit कर सकते हैं l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर ही आपको UP GNM Training Program के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प नजर आ जाएगा l
  • Registration Link पर क्लिक करने के पश्चात इच्छुक छात्र आवेदन कर सकता है l
  • छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी बिल्कुल सही भरनी होगी l
  • शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी भरने के पश्चात छात्र को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l fee Payment के पश्चात रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
official websiteclick here
Download Notificationclick here

GNM Training Application last date?

31 may 2022

Minimum age for GNM Training?

17 years

how to apply for uttar pradesh GNM traning programe?

candidates can apply online from the Official website of GNM.

What is the eligibility for GNM traning programe?

for more information please check official notification.