उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के होनहार छात्रों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP है l

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू की गई है l इन योजनाओं का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के किसानों, छात्रों महिलाओं आदि को लाभ पहुंचाना है l हाल ही में ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के होनहार छात्रों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP है l

जो भी इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP के बारे में पूरी जानकारी देते हैं ताकि सभी पात्र उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सके l

Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP

What Is Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत उन छात्रों के लिए की गई है जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और अपनी पहचान बनाना चाहते हैं l बहुत छात्र ऐसे होते हैं जो बड़ी संस्थान में पढ़ाई तो करना चाहते हैं या फिर सरकारी नौकरी तो लेना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सके l

ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP की शुरुआत की गई है l इस योजना के तहत पात्र छात्रों को देश के टॉप कोचिंग संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोर्स बिल्कुल फ्री में दिए जाएंगे l

चलिए जान लेते हैं की इस योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और किन लोगों को Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP का लाभ मिलेगा l

Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP Eligibility

जो भी छात्र योजना का लाभ लेना चाहता है उसे पात्रता जरूर चेक करनी चाहिए ताकि आवेदन के समय कोई समस्या ना हो l जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ किन Students को दिया जाएगा l

जो भी छात्र  UPSC, UPPSC, JEE, NEET, NDA, CDS, Bank PO, SSC , TET और UPSSSC की तैयारी कर रहे हैं सिर्फ वही छात्र इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

इसके अलावा जो भी साथ उत्तर प्रदेश का निवासी है, उसे ही Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP का लाभ दिया जाएगा l इसलिए other state के छात्र आवेदन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने समय वेस्ट ना करें l

Course availale In Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP

  • UPSC(Pre/Mains/Interview)
  • JEE, NEET, NDA, CDS
  • Bank PO, TET, SSC
  • UPPSC(Pre/Mains)

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पड़े l इस योजना से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक हम आपको इस पोस्ट में दे देंगे l

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022, 45000 से ज्यादा वेतनclick here

For Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP Registration Fee

General/OBC/EWS0
SC/ST0
Other Candidates0

Application Dates For Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP

Application Start From1 May 2022
Application Last date15 May 2022
Exam Date18 may 2021 To 21 May 2021
Result Date 25 may 2022
Coaching Start From10 June 2022

How To Apply for Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP

Mukhyamantri Abhyuday Yojana UP Online apply करने के लिए उत्तर प्रदेश के छात्रों को सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा l

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर आपको इस योजना से संबंधित जानकारी मिल जाएगी l PDF डाउनलोड करके पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ ली है उसी के बाद आवेदन करना है I
  • जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं उसे ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर आपको इस भर्ती से संबंधित आवेदन हेतु जानकारी मिल जाएगी I
  • सभी जानकारी ध्यान से पढ़कर आपको सभी जानकारी भरनी होगी l
  • सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे उसके पश्चात आपको सबमिट कर देना है l
  • इस प्रकार से इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l