Shruti Sharma UPSC Rank 1 Biography In Hindi, IAS Topper Shruti Sharma Roll Number, IAS Shruti Sharma Family Background

  • हाल ही में UPSC के द्वारा आयोजित कराए जाने वाला Civil Services Exam 2021 Final Result जारी हुआ है। रिजल्ट आने के बाद यह सूचना मिली है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली Shruti Sharma ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया है IAS Topper Shruti Sharma का रोल नंबर 0803237 है।
  • अबकी बार Top 100 में केवल लड़कियों के नाम ही शामिल है जिसमें पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल तथा तीसरा स्थान गामिनी सिंगला ने हासिल किया है। UPSC CSE 2021 Final Result में कुल 685 उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया गया हैं। आगे हम आपको UPSC Topper Shruti Sharma Biography की जानकारी देते हैं।

IAS Topper Shruti Sharma Biography

ProfessionIAS Officer
HeightIN Meters- 1.60 CM In Feet- 5’3  
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Birth PlaceDhampur, Bijnor, UP
AgeSoon To Be Updated
NationalityIndian
Collage / UniversitySt. Stephens Collage Delhi Delhi School Of Economics
Educational QualificationGraduation In History M.A In Sociology at Delhi School Of Economic
Marital StatusUnmarried
BoyfriendSoon To Be Updated
FatherSoon To Be Updated
Mother Soon To Be Updated

इतिहास की छात्र हैं IAS Shruti Sharma

  • IPS Topper Sruti Sharma उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर की रहने वाली है Shruti Sharma ने दिल्ली में रहकर ही पढ़ाई की है। श्रुति शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के St. Stephen’s College से ग्रेजुएशन की है।
  • इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( JNU ) से Post Graduation की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद IAS Shruti Sharma ने सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए Jamia Millia Ismailia Residential Coaching Academy से कोचिंग प्राप्त की थी।
  • जब यह परीक्षा में शामिल हुई थी तो UPSC Topper Shruti Sharma को पूरी उम्मीद थी कि, यह यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर लेंगी।

Shruti Sharma अपने परिवार के साथ के कारण हासिल कर पाई पहला स्थान

Shruti Sharma का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार का काफी बड़ा योगदान है। Shruti Sharma के परिवार में सभी उन्हें हमेशा ही मोटिवेट करते थे जिस वजह से उन्हें प्रथम स्थान हासिल करने में परेशानी भी नहीं हुई।

PM Kisan Karj Maafi Yojana – Read Here

UPSC Civil Services 2021 Top 10 Topers

  • श्रुति शर्मा
  • अंकिता अग्रवाल
  • गामिनी सिंगला
  • ऐश्वर्या वर्मा
  • उत्कर्ष द्विवेदी
  • यक्ष चौधरी
  • सम्यक एस जैनी
  • इशिता राठी
  • प्रीतम कुमार
  • हरकीरत सिंह रंधावा

UPSC IAS Category-wise Result

CategoryNo. Of Candidates
EWS73
General Category244
OBC203
SC105
ST60
Total685

इसके अलावा 126 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। इनमें General Category के 63 उम्मीदवार EWS के 20, OBC Category के 36 और SC Category के 7 उम्मीदवार शामिल है।

15 जून तक अपलोड होंगे, Final Marks

  • आयोग के द्वारा यह सूचना दी गई है कि रिजल्ट की घोषणा के पश्चात PDF Formet में UPSC Rank List 2022 तो, Official Website पर Upload कर दी गई है जबकि Final Marks 15 जून 2022 तक अपलोड कर दिए जाएंगे।
  • बता दें कि Final Marks Upload होने में 15 दिन का समय लगता हैं। इसलिए 15 जून 2022 के पश्चात आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल मार्क्स देख सकेंगे।