RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Notification Released, check RPSC TGT bharti 2022 application date, eligibility All Information here.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए PGT Teacher के पदों पर भर्ती निकाली हैं। राजस्थान राज्य में ऐसे ही लाखों उम्मीदवार है, जो RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी प्रकार के उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत वह हर एक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने टीचिंग से संबंधित कोर्स किए हुए हैं।

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2022 कुल मिलाकर 6000 पदों पर निकाली गई है जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह 4 जून 2022 तक आवेदन कर सकता है चलिए जानते हैं कि RPSC PGT Recruitment 2022 Eligibily, Application Process, RPSC  1st Grade Teacher Recruitment Application Last Date क्या है l

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022

RPSC 1 Grade Teacher Recruitment 2022 Short Details

Conducting BodyRajasthan Public Service Commission
Recruitment NameRPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022
Total Post6000
Name Of PostSCHOOL LECTURER
Application Start from05th May 2022
Application Last Date4th June 2022
EligibiltyPost Graduation, B.ED Or D.EL.ED
Selection ProcessBased On Written Exam And Interview Process
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 के तहत, 5 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू कर दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार 4 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी 4 जून 2022 है।

Also Apply For This PostNational Co-operative Bank Ltd

Total Post Of PGT Teacher Recruitment 2022 In Hindi

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 के पदों पर भर्ती के तहत 6,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत विषय अनुसार पदों की संख्या जानने के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

Eligibility Of RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 In Hindi

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा PGT Teacher के पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो, उनके पास B.Ed / D.El.Ed जैसे डिग्री / डिप्लोमा कोर्सेज के साथ-साथ संबंधित विषय में Master Degree होनी जरूरी हैं।
  • RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Education Qualification से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारीक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

Age Limit For RPSC PGT Teacher Bharti 2022

Minimum Age21 year
Maximum Age40 year
As RelaxationAs Per Rajasthan Government Law

Application Fee For RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 In Hindi

CategoryApplication Fee
Other State Candidate / General350 रुपए
BC / OBC / EWS250 रुपए
ST / SC150 रुपए

Selection Process For RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022

  • इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले RPSC First Grade Bharti 2022 के तहत लिखित परीक्षा(written Exam ) को पास करना होगा l
  • RPSC TGT Bharti written Exam के पश्चात सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा l
  • जिसके बाद अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा l
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l

How To Apply For RPSC PGT Teacher Vacancy 2022 In Hindi

  • जो भी उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई इस Rajasthan PGT Teacher Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन देना चाहते हैं तो, वह RPSC की Official Website के माध्यम से आसानी से Online Apply कर सकते हैं।
  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
  •  Official Website पर जाने के पश्चात RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Application Link नजर आएगा, जिस पर उम्मीदवार को क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म ध्यान से भरना होगा l
  • जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज विभाग के द्वारा मांगे जाएंगे, उन्हें स्कैन करके अपलोड भी करना होगा
  • अपनी कैटेगरी के आधार पर उम्मीदवार को RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Application Fee भरनी होगी l
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा l
  • इस प्रकार से RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Application Process पूरी हो जाएगी l
  • आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू होगी। इसलिए फिलहाल सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
official websiteclick here
RPSC Official Notification Download Hereclick here

Qus – RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Syllabus Pdf Download कैसे करें ?

Ans- इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2022 की सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं l

Qus- RPSC PGT Bharti 2022 Total Vacancy कितनी है ?

Ans – 6000 Post

Qus- Application Last Date For RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022?

Ans- 04 जून 2022

Qus- RPSC first Grade Bharti 2022 Eligibilty kya hai ?

Ans – जो भी उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन ,B.Ed पास है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें l

Qus – RPSC 1ST Grade Vacancy 2022 Subject-wise Post Details In Hindi?

Ans- Check Full Details From RPSC Official Website.