UGC Net 2022 application process start from 30 april 2022, check here UGC NET 2022 application last date, eligibility and other information here.

जो भी कैंडिडेट यूजीसी नेट 2022 की आवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब यूजीसी नेट 2022 के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा l हाल ही में ही यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैl जो भी कैंडिडेट UGC Net 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l

चलिए जान लेते हैं कि UGC NET Application Process, Application Last Date और यूजीसी नेट 2022 के लिए कैटेगरी के आधार पर क्या आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है l

UGC NET 2022 Registration
Exam Conducting BodyUniversity Grant Commission And National Testing Agency
Exam NameUGC NET EXAM 2022
PurposeNational Eligibility Test for Professorship
UGC NET Exam Date 2022First Week Of June 2022
Exam Mode And PatternOnline, MCQs
Official website https://ugcnet.nta.nic.in/
Download UGC NET Exam 2022 Admit CardClick here

UGC Net 2022 Eligibility

UGC Net 2022 के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है, वह कम से कम पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए l उम्मीदवार जिस भी विषय के लिए आवेदन करना चाहते है, उसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए l शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l

Apply for- RPSC 1st grade teacher bharti 2022

UGC Net 2022 Application Fee Details

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा यूजीसी नेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी वॉइस निर्धारित कर दी गई है l चलिए जान लेते हैं कि किस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस क्या निर्धारित की गई है l

कैटेगरीआवेदन शुल्क
General  1100
OBC/EWS 550
SC/ST  275

Application Date For UGC Net 2022 Registration

Application Start From 30 April 2022
Application Last Date  20 May 2022

Age Limit For UGC Net 2022 Registration

UGC Net JRF 2022 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए l इसके अलावा आवेदन के लिए कैटेगरी के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी गई है l

Age में छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं या फिर UGC Net 2022 Notifcation को डाउनलोड करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

How To Apply For UGC Net 2022 Registration

  • इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
  • यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको होम पेज पर ही यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा l
  • यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • इसके पश्चात UGC Net 2022 Application Process शुरू हो जाएगी l
  • उम्मीदवार को अपना आवेदन फॉर्म बहुत ध्यान से भरना होगा l
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से भरने के पश्चात महत्वपूर्ण दस्तावेजों को UGC Net 2022 Application Form के साथ अटैच करना होगा और अपलोड कर देना होगा l
  • कैंडिडेट को अपनी कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l
  • अंत में Submit कर देना होगा l यूजीसी नेट 2022 एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l

UGC Net 2022 Exam Date

जो भी छात्र यूजीसी नेट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं, उनके पास अब ज्यादा समय शेष नहीं है l क्योंकि UGC Net Exam 2022 का आयोजन जून 2022 के प्रथम सप्ताह में करवाया जाएगा l जैसे ही ऑफिशियल डेट के बारे में जानकारी प्राप्त होती हैं, हमारे द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी l

UGC Net 2022 Admit Card Released

UGC Net 2022 Exam Admit Card  मई 2022 के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं l जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, वह यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं l

How To Download UGC Net 2022 Admit Card

  • यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाना है l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही आप एंटर करेंगे, तो होम पेज पर आपको यूजीसी नेट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है l
  • जब आप यूजीसी नेट परीक्षा 2022 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो एक नया पेज खुल जाएगा l
  • New Page में आपसे जो भी जानकारी जैसे की डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि पूछी जाएगी वह ध्यान से भरनी है और सबमिट कर देना है l
  • इस प्रकार से आप का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर शो हो जाएगा l
  • डाउनलोड विकल्प की सहायता से आप यूजीसी नेट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l
Official website Click here
Download Official Website Click Here

Qus – UGC NET JRF 2022 Application Last Date क्या है ?

Ans- 20 May 2022

Qus- Admit Card For UGC NET Exam 2022 कब तक जारी हो सकते हैं l

Ans- यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र मई माह के अंत में जारी किए जा सकते हैं l

Qus – UGC Net Registration किस वेबसाइट से कर सकते हैं?

Ans – UGC Official Website के माध्यम से यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया जा सकता है l

Qus- Application Fee For UGC Net Registration 2022 क्या है ?

Ans- जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपनी कैटेगरी के आधार पर आवेदन करना है l आवेदन फीस के बारे में जानकारी हमने अपनी पोस्ट में दे दी है,दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके आप यूजीसी नेट 2022 रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l