Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022 Notification Released, check here eligibility, the application process, fee, and all information here.

Karnataka Bank Ltd. विभाग ने हाल ही में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है। KBL Clerk Recruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार Karnataka Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएट हैं Karnataka Bank Clerk Post के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको KBL Recruitment 2022 Application Fees तथा How To Fill Application Form Of KBL Vacancy 2022 से संबंधित जानकारी देंगे।

Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022: Short Details of Notification Check Here

OrganizationKarnataka Bank Ltd. (KBL)
Job LocationKarnataka
Total VacanciesNA
Post NameClerk
Apply ModeOnline
Online Application Start From10/05/2022
Last Date of Subbmition of Application21/05/2022
Official Websitewww.karnatakabank.com

Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022: Important Dates

Application Starts From10 May 2022
Last Date of Subbmition of Application21 May 2022
Fees Payment Last Date21 May 2022
Written Exam DateJune 2022
Admit Card ReleaseJune 2022
Result Announce onAfter Exam

Eligibility Criteria For Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Karnataka Bank Ltd. Clerk भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। जो भी उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट हैं तो वह इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके साथ उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ स्थानीय भाषा या राज्य भाषा में से किसी एक को बोलने में सक्षम होना चाहिए तथा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।

Age Limit for Karnataka Bank Ltd. (KBL) Clerk Recruitment 2022:

Minimum Age Limit18 Years
Maximum Age Limit26 Years

आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification पढ़ सकते हैं।

Application Fees for Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022:

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWS700 Rs.
SC/ ST/ PH600 Rs.

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार Net Banking, Credit Card या Debit Card के माध्यम से भी कर सकते हैं।

MPPSC Pre SSE 2022: check full details here – click here

Selection Process for Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022

Karnataka Bank Ltd. Clerk Post 2022 के पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त भर्ती परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी।

Exam Pattern for Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022

Examination ModeOnline
Time Duration135 minutes
LanguageEnglish
Question TypeMCQ’s
Total Questions200 Questions
Total Marks200 Marks
Marking Strategy01 Mark Will be Assigned for Each Right Answer

Syllabus for KBL Clerk Vacancy 2022:

Name of subjectNumber of Questions
Reasoning40
English Language40
Computer Knowledge40
General Awareness (with speacial reference to Banking Industry)40
Numerical Ability40
Total200

UPPSC Combined Agriculture Services Mains Result 2022- click here

Application Process for Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022

Karnataka Bank Ltd. Clerk Recruitment 2022 के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको Karnataka Bank की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपको Career Tab पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Registratin Form खुलेगा।
  • इस फॉर्म को आपको ध्यान से भरना होगा तथा Submit के Button पर Click करना होगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी Email पर Registration ID और Password प्राप्त होगा।
  • उसके बाद दोबारा आपको Home Page पर जाकर Apply Now पर Click करना होगा।
  • Registration ID तथा Password दर्ज कर के आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी सभी Detail को ध्यान से भरना होगा।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आईडी प्रमाण, निवास स्थान प्रमाण पत्र आदि) को Scan कर के Upload करना होगा।
  • उसके बाद आपको फीस जमा करा कर रसीद प्राप्त कर लेनी है।
  • इस प्रकार आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
official websiteclick here
Download notificationclick here

FAQ:

Ques- Karnataka Bank Clerk Recruitment 2022 के लिए कब से कब तक आवेदन कर सकते है?

Ans- KBL Clerk Recruitment के आवेदन करने की तिथि 10 मई 2022 से 21 मई 2022 रहेगी।

Ques- KBL Clerk Recruitment की परीक्षा किस भाषा के माध्यम से ली जाएगी?

Ans- KBL Clerk Recruitment की परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया जायेगा।

Ques- KBL Clerk Recruitment की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

Ans- KBL Clerk Recruitment की परीक्षा ऑनलाइन होगी।

Ques- KBL Clerk Recruitment परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जायेंगे?

Ans- परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।

Ques- KBL Clerk Recruitment के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Ans- KBL Clerk Recruitment के लिए आप Karnataka Bank की Official Website पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।