LNMU B.Ed के तहत Application Process शुरू कर दी हैं, check here Application Date, Application fee and full information

LNMU B.Ed Notification 2022 Admission : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी बिहार में जो भी उम्मीदवार बी.एड कोर्स में दाखिला लेने का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए बिहार बी.एड Entrance Exam 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जो भी छात्र बी.एड कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए CET (Common Entrance Test) पास करना जरुरी होता है। इसके बाद ही उन्हें इस कोर्स में दाखिला मिल पता है।

हर साल हजारों छात्र इस कोर्स में दाखिला ले कर अपना शिक्षक बनने का सपना पूरा करते हैं। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी बिहार द्वारा CET Test का आयोजन कराया जा रहा है जिसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये जानते हैं इस Test के लिए Eligibility तथा Fees क्या निर्धारित की गयी है।

Karnataka BankClerk Recruitment 2022click here

LNMU B.Ed Notification 2022 Check Here

OrganizationLalit Narayan Mithila University (LNMU)
Course NameB.Ed
Test NameCommon Eligibility Test (CET)
Test TypeEntrance Test
FrequencyOnce a Year
Academic Session2022-2023
Apply ModeOnline
StateBihar
Official Website https://lnmu.ac.in/

LNMU B.Ed 2022 application dates

Online Application Starts From25 April 2022
Last Date of Submission of Application (without a late fees)17 May 2022
Last Date of Submission (with a late fees of Rs. 500)18 to 21 May 2022
Admit Card Released on09 June 2022
Exam Date23 June 2022

Note – जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छुक है वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर दें  l क्योंकि एलएनएमयू बिहार B.Ed के लिए अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा l

Eligibility Criteria for LNMU, Bihar 2022

इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने किसी भी Collage से किसी भी Stream से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वे सभी छात्र इस बी.एड कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l इस पोस्ट के अंत में हम आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक दे देंगे आप डायरेक्ट ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

LNMU B.Ed Exam pattern

Examination ModeOffline
Time Duration02 Hours
LanguageHindi & English
Question TypeMCQ’s
Total Question120 Questions
Total Marks120 Marks
Marking Strategy01 Mark Will be Assigned for Each Right Answer

Note: No negative marking will be done.

Syllabus

  • English Language
  • General Knowledge
  • Logistical & Analytical Reasoning
  • Teaching-Learning Environment in School
  • Environment
  • Hindi Language

How to apply for LNMU B.Ed  2022

  • इस कोर्स में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Official website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद Bihar CET Online Form 2022 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा।
  • LNMU B.Ed Registration Form को आपको ध्यान से भरना होगा तथा Submit के Button पर Click करना होगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी Email पर Registration ID और Password प्राप्त होगा।
  • उसके बाद दोबारा आपको Home Page पर जा कर Apply Now पर Click करना होगा।
  • Registration ID तथा Password दर्ज कर के आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी सभी Detail को ध्यान से भरना होगा।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज को Scan कर के Upload करना होगा।
  • उसके बाद आपको फीस जमा करा कर रसीद प्राप्त कर लेनी है।

Seat Allotment Procedure:

परीक्षा के सफल आयोजन के बाद योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग सत्र में भाग लेंगे। जिसके बाद भाग लेने वाले छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी।

Helpline number

यदि किसी भी छात्र को b.ed एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ा है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है l एलएनएमयू के द्वारा B.Ed में एडमिशन के लिए छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है l हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके छात्र अपनी परेशानी के बारे में बात कर सकता है l

Controller of Examination: 8544513262