UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022, Eligibility For UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022, Application process of UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited के द्वारा हर साल हजारों युवाओं को रोजगार दिया जाता है। इसके माध्यम से राज्य में बेरोजगारी दर भी कम हो रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी यूपी UPRVUNL के द्वारा सैकड़ों पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है।
इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के माध्यम से तीन अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। इसके तहत विभिन्न प्रकार की योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आपको UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।
Table of Contents
Highlights of UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
Application Starts | 12 July 2022 |
Application Last Date | 5 August 2022 |
Pay Application Fee Last Date | 5 August 222 |
Exam Date | Notify Soon |
UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत, 5 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
- जो भी उम्मीदवार UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई हैं। अब सभी योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2022 तक केवल Online Mode से ही आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 5 अगस्त 2022 ही रखी गई हैं।
- इसके अलावा UPRVUNL के द्वारा Exam तथा Admit Card से संबंधित सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इनसे संबंधित जानकारी भी दे दी जाएगी।
Posts Detail of UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें तीन अलग-अलग पद शामिल हैं जैसे कि –
Post Name | No. of Posts |
Fitter | 57 |
Electrical | 59 |
Instrument | 12 |
Total Posts | 128 Posts |
Eligibility For UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
- जो भी उम्मीदवार UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं कक्षा में पास होने जरूरी हैं।
- 10वीं कक्षा पास करने के पश्चात जिन उम्मीदवारों ने संबंधित ट्रेड में ITI Certificate प्राप्त किया हैं, तो केवल वही इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार NIELIT के द्वारा CCC Exam पास होने चाहिए।
Age Limit For UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
- जो भी उम्मीदवार UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।
- आप सभी उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification भी देख सकते हैं।
Application Fee For UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
Category | Application Fee |
OBC / EWS / General | 1180 रुपए |
ST / SC | 826 रुपए |
UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान Online Net Banking / Credit Card / Debit Card या UPI के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप ऑफलाइन E Challan के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
Selection Process of UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
- जो भी उम्मीदवार UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन करेंगे, तो उनका चयन 10वीं कक्षा तथा ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
- इन दोनों में ही प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम इस मेरिट लिस्ट में होगा तो केवल वही उम्मीदवार चयनित होंगे।
Application Process of UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022
- जो भी उम्मीदवार UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें UPRVUNL की Official Website पर जाना होगा।
- याद रहे कि आप सभी उम्मीदवार केवल 5 अगस्त 2022 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने इस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया तो उसके बाद आपके पास आवेदन का कोई भी विकल्प शेष नहीं बचेगा।
- जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो Home Page पर ही आपको UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 Direct Link दिख जाएगा। आपको उस पर क्लिक करके सबसे पहले Official Notification को पढ़ना है और फिर Apply Link पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Application Form भरना हैं। याद रहे कि आप को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी होगी साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को भी Upload कर देना हैं।
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit के विकल्प पर क्लिक करना है और आवेदन का Print Out निकलवा लेना हैं। ऐसा इसलिए ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप Application Number का इस्तेमाल कर सकें।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 – Apply Now
Frequently Asked Questions –
Qus – UPRVUNL Technical Grade II Vacancy 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?
Ans – इस भर्ती के तहत 5 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीकों से किया जा सकता है
Qus – UP Technical Grade II Recruitment 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Qus – UPRVUNL TG II Recruitment 2022 के माध्यम से कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?
Ans – UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022 के माध्यम से कुल मिलाकर 128 पदों पर भर्ती की जाएगी।