UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022, Eligibility For UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022, Application Process of UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

National Health Mission के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में 100 से भी अधिक पदों पर Public Health Nurse Tutor के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके तहत विभिन्न प्रकार की योग्यताएं प्राप्त किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जब हमारे देश में कोरोनावायरस ने दस्तक दी थी तो उसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नियुक्त किए गए स्टाफ ने लोगों की काफी सहायता की हैं। इसी वजह से लाखों लोग मौत के मुंह में से बच कर आए हैं।

लोगों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ही Public Health Nurse Tutor के पद पर भर्ती निकाली गई हैं। आगे हम आपको UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि हर एक व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकें।

Highlights Of UP Public Health Nurse Recruitment 2022 In Hindi

Application Starts06 July 2022
Application Last Date20 July 2022
Merit List DateNotify Soon
Total Posts190

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत, 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश में Public Health Nurse Tutor के पद पर आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई है अब सभी योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं। UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं इसलिए आपको समय रहते ही आवेदन करना होगा।
  • UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत केवल आवेदन से संबंधित सूचना ही हैं। जबकि Exam Date तथा Merit List से संबंधित सूचना थोड़े ही दिनों में दे दी जाएगी जिसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना होगा।

Category-Wise Posts Detail of UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

CategoryNo. of Posts
EWS19
Unreserved75
Other Backward Classes52
ST03
SC40
Total Posts190 Posts

Eligibility For UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहती हैं, तो उन उम्मीदवारों के पास से B.Sc Nursing / Post Basic B.Sc Nursing आदि की डिग्री होनी जरूरी हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास 3 साल का Labour Room में Clinical Experience होना भी जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc Nursing की हुई हैं। साथ ही उन्हें 2 वर्ष का Clinical experience भी है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  • UP NHM Tutor Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास से UP Nurse तथा Midwife Counseling से नर्स तथा Midwife के रूप में Registation और Certificate होना जरूरी हैं।
  • इसके अलावा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 का Official Notification देख सकते हैं जोकि अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Age Limit For UP Public Health Nurse Tutor Recruitment 2022

जो भी उम्मीदवार UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।

Selection Process of Public Health Nurse Tutor Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत आवेदन करेंगे, तो उनका चयन उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर किया जाएगा। जब उम्मीदवार आवेदन करेंगे तो उन्होंने संबंधित योग्यता में जितने भी अंक प्राप्त किए हैं उन्हीं के आधार पर Merit List बनाई जाएगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पदों से 3 गुना उम्मीदवारों की Waiting List तैयार की जाएगी।  फिर इन्हीं में से पदों के 1 गुना उम्मीदवारों को चयनित कर लिया जाएगा।

Salary Structure of UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

जो भी महिलाएं Public Health Nurse Tutor के पदों पर चयनित होंगी, तो उन्हें 35,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप और Official Notification देख सकते हैं।

Application Fee For UP PHN Tutor Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
General / EWS / OBC00
ST / SC00

Application Process of UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह केवल 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की Official Website पर जाना होगा। यहीं पर आपको Public Health Nurse Recruitment 2022 का लिंक दी जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ना है और फिर अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर आपको सभी जानकारियां भरनी है  फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार हर एक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

UPSC IAS Main Exam 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – UP Public Health Nurse Tutor Recruitment 2022 के तहत कब तक आवेदन कर सकते हैं

Ans – इस भर्ती के तहत 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Qus – UP Nurse Tutor Recruitment 2022 के तहत कितनी आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के तहत कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?

Ans – UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 190 पदों पर भर्ती की जाएगी।