Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022, Posts Detail of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022, Eligibility For Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022, Application Process of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022

हाल ही में Territorial Army Recruitment का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके माध्यम से यह सूचना मिली हैं कि, ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। हमारे देश में जितने भी उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए बेरोजगार रोजगार की तलाश में हैं, तो वह Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं। अब इस भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने ही वाली है जिसके बाद आप सभी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के लिए, 1 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

• Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सभी पात्र उम्मीदवार 30 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। बता दे इस भर्ती के तहत Territorial Army Officers के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को वेतन भी काफी अच्छा दिया जाएगा।

• इस भर्ती के तहत सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान भी 30 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं। जबकि परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को Offline Mode से किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित सिलेबस के बारे में जानने के लिए आप Official Notification देख सकते हैं।

Posts Detail of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022

• इस भर्ती के माध्यम से Territorial Army Officers के कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुरुषों के लिए 12 पद व महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित हैं।

• इसके अलावा Category-Wise पदों की संख्या के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप Official Notification देख सकते हैं।

Eligibility For Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022

• जो भी उम्मीदवार Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी Stream में Graduation Degree होनी जरूरी हैं।

• ध्यान रहे कि Graduation से कम योग्यता वाले उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए आवेदन करके अपना समय और पैसा व्यर्थ ना करें।

Age Limit For Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 In Hindi

• जो भी उम्मीदवार Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि सभी आरक्षित वर्गों को आर्मी के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

• Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आयु सीमा से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप Official Notification देख सकते हैं।

Selection Process of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 In Hindi

• जो भी उम्मीदवार Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन देंगे तो उनके लिए 25 सितंबर 2022 को Written Exam का आयोजन करवाया जाएगा।

• लिखित परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफल हो जाएंगे, तो उन्हें Interview में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार Interview पास कर लेंगे, तो उन्हें आखिर में Document Verification व Medical Test से होकर गुजरना होगा।

Application Fee of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 In Hindi


General / OBC / EWS – 200 रुपए
ST/SC/PH – 200 रुपए

BARC Various Post Recruitment 2022 – Apply Now

Application Process of Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 in Hindi

• देश के जो भी उम्मीदवार Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई 2022 तक Online Apply कर सकते हैं।

• इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही रखी गई हैं। इसलिए ऑफलाइन माध्यम से कोई भी उम्मीदवार ना तो आवेदन कर सकता है और ना ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकता हैं।

• यदि आप इस भर्ती के तहत खुद ही Online Apply नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

• सीएससी सेंटर से आवेदन करने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर CSC Center जाना होगा।

Frequently Asked Questions –

Qus – Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 रखी गई हैं।

Qus – Territorial Army Officers PIB Recruitment 2022 के तहत अधिकतम आयु सीमा कितनी हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई हैं। जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।

Qus – Territorial Army PIB Officers Recruitment 2022 के तहत उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा ?
Ans – भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन Written Test तथा Interview के आधार पर किया जाएगा।

Qus – क्या Territorial Army PIB Officers Bharti 2022 के तहत इंजीनियरिंग किए हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – जी हां, जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग में 4 साल की Bachelor Degree की हुई हैं, तो वह इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं। जबकि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवार इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं है।