SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022, Eligibility For SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022, Application Process of SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

हमारे देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां केवल Staff Selection Commission के द्वारा ही निकाली जाती हैं जिनके माध्यम से देश के सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिल पाता है। हाल ही में SSC के द्वारा ही Delhi Police में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

इसके माध्यम से देश के बेरोजगारों को दिल्ली पुलिस में रोजगार मिल सकेगा। आगे हम आपको SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया तथा अन्य जानकारियां देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।

Highlights of SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

Application Starts08 जुलाई 2022
Last Date to apply29 जुलाई 2022
Last date for Pay Application Fee30 जुलाई 2022
Correction Last Date2 अगस्त 2022
Exam Dateअक्टूबर 2022

SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत, 29 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • Staff Selection Commission के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई है। अब सभी योग्य उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जबकि इस भर्ती के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए 30 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया हैं।
  • एसएससी के द्वारा SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत होने वाली परीक्षा से संबंधित जानकारी भी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन CBT के माध्यम से करवाया जाएगा। इस CBT Exam का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के तहत आवेदन देना चाहते हैं, तो उन्हें एक बार Official Notification जरूर पढ़ना है।

Posts Detail of SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

इस भर्ती के माध्यम से Head Constable Assistant Wireless Operator AWO / Tele Printer Operator TPO के  कुल 857 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे पुरुष और महिला उम्मीदवारों के अलग-अलग पद हैं जैसे कि –

GenderNo. of Posts
Male573
Female284
Total857 Posts

Eligibility For SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science और Math के सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा में पास होने जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों के पास Mechanical cum Operator, Electronic Communication System में NTC Certificate भी होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना भी बहुत ही जरूरी है।
  • इसके अलावा SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 से संबंधित शैक्षिक योग्यता की संपूर्ण जानकारी के लिए आप Official Notification देख सकते हैं।

Age Limit For SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को एसएससी के नए नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी
  • उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी यदि आप आयु सीमा से संबंधित संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन देखना होगा

Application Fee For SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
OBC / EWS / General100
ST / SC0
ALL Category Female0

SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।

गलती होने पर 2 अगस्त तक, कर सकते हैं सुधार

  • जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत आवेदन देंगे तो वह आवेदन करते समय कौन सी गलती करेंगे। यदि आपको इन गलतियों को सुधारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 30 जुलाई 2022 तक केवल दो अवसर दिए जाएंगे। जब आप पहली बार आवेदन फॉर्म में सुधार करेंगे तो इसके लिए आपको 200 रुपए करेक्शन फीस देनी होगी।
  • यदि आप दूसरी बार भी गलती कर देते हैं तो फिर आपको आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 500 Correction Fee का भुगतान करना होगा करना होगा।
  • करेक्शन शुल्क का भुगतान भी आप आवेदन शुल्क की तरह ही ऑनलाइन कर सकते हैं।

Application Process For SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत आवेदन देना चाहते हैं तो वह 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको SSC की Official Website पर जाना होगा वहीं पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का लिंक दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको एक बार इस भर्ती का Official Notification पढ़ लेना है और फिर रजिस्ट्रेशन कर लेना है जिसके बाद आप लोग इन करके आता नहीं से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

BSNL Apprentice Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – SSC Delhi Police Head Constable ( AWO / TPO ) Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 रखी गई है आप सभी उम्मीदवार केवल इसी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Qus – SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के तहत कितनी आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 27 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के तहत आवेदन फॉर्म में कब तक सुधार कर सकते हैं?

Ans – किस भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म में 2 अगस्त 2022 तक सुधार कर सकते हैं।