RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022, Posts Detail of RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022, Eligibility For RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022, Application Process of RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

हमारे देश में ज्यादातर पढ़े-लिखे युवाओं को भी सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में 10वीं – 12वीं कक्षा पास किए हुए उम्मीदवारों के लिए तो सरकारी नौकरी बिल्कुल नामुमकिन है। ऐसे में भी भारतीय रेलवे के द्वारा 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी करने का अवसर दिया जाता है। हाल ही में Railway Recruitment Cell RRC Prayagraj के द्वारा 1500 से भी अधिक अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

खास तौर पर जो 10वीं पास युवा बेरोजगार हैं, तो वह इस भर्ती के तहत आसानी से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के माध्यम से विभिन्न ट्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी। आगे हम आपको RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 से संबंधित सभी जरूरी जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।

RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 के तहत, 1 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

• Railway Recruitment Cell Prayagraj के द्वारा कुछ ही दिन पहले Apprentice के विभिन्न पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 2 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। अब सभी योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

• RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भी 1 अगस्त 2022 तक का हीं समय दिया गया हैं। आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती की अंतिम तिथि तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले RRC Prayagraj के द्वारा भर्ती परीक्षा से संबंधित जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही दे दी जाएगी।

Posts Detail of RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

इस भर्ती के माध्यम से कुल मिलाकर 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें विभिन्न ट्रेड जैसे कि वेल्डर सेंटर कारपेंटर पीटर इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक सहित विभिन्न पद शामिल है इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न डिवीजन में अपरेंटिस के पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी जैसे कि –

Prayagraj Division ( Mechanical Department ) – 364 पद
Prayagraj Division ( Electrical Department ) – 339 पद
Jhansi Division – 480 पद
Jhansi Workshop – 185 पद
Agra Division – 296 पद

Eligibility For RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

• देश के जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।

• इसके अलावा उम्मीदवारों के पास उसी संबंधित ट्रेड से ITI / NCVT Certificate होना जरूरी हैं जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप RRC NCR Prayagraj द्वारा जारी किया गया Official Notification भी देख सकते हैं।

Age Limit For RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

• देश के जो भी योग्य उम्मीदवार RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

• जबकि सभी आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी। इसके लिए वह विभाग द्वारा जारी किया गया Official Notification भी देख सकते हैं।

Application Fee For RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

CategoryApplication Fee
General / EWS / OBC100 रुपए
ST / SC0
All Category Female0

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करेंगे, तो वह आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकेंगे।

Application Process of RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022

• देश के जो भी उम्मीदवार RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 के तहत आवेदन देना चाहते हैं, तो वह 2 जुलाई 2022 से लेकर 1 अगस्त 2022 तक Online Apply कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप केवल ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

• ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको इस भर्ती की Official Website पर जाना होगा। वहीं पर आपको आवेदन का लिंक मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

• अब आपको अपनी Apprentice Trade के अनुसार आवेदन करना है। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी Upload करने हैं और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है।

• आखिर में आपको अपने द्वारा दिए गए आवेदन का Printout भी ले लेना हैं। क्योंकि प्रवेश पत्र जारी होने पर आपको इसी की आवश्यकता पड़ेगी।

REET Level 1 Sanskrit Teacher Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – NCR RRC Prayagraj Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। आप सभी अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Qus – RRB NCR Prayagraj Act Apprentice 2022 के माध्यम से कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?
Ans – भर्ती के माध्यम से कोई 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पर 10वीं कक्षा के कक्षा व ITI किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

Qus – NCR Prayagraj Apprentice Recruitment 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।