RPSC Occupational Therapist Recruitment 2022, interested candidates can check full information about this recruitment from here.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा Occupational Therapist के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू कर दी जाएगी फिर सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आसानी से Online Apply कर सकेंगे। राजस्थान राज्य के बेरोजगार युवा कई सालों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे वह अब आसानी से आवेदन दे सकेंगे। आगे हम आपको RPSC Occupational Therapist Recruitment 2022 से संबंधित हर एक जानकारी देंगे ताकि आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।
Table of Contents
RPSC Occupational Therapist Recruitment 2022 Important Dates
Application Start | 22 मई 2022 |
Application last date | 19 जून 2022 |
Last date for Online application fee Submit | 19 जून 2022 |
Occupational Therapist Exam date | आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात जारी की जाएगी |
Admit card Release Date | परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी |
RPSC Occupational Therapist Recruitment 2022 के तहत, 20 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
- Rajasthan Occupational Therapist Recruitment 2022 के तहत आवे. दन की प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 19 जून 2022 तक का समय दिया जाएगा।
- RPSC Occupational Therapist भर्ती के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे, जबकि ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Category Wise Post Detail Of Rajasthan Occupational Therapist Recruitment 2022
Category | No. Of Posts |
UR | 12 |
BC | 04 |
SC | 03 |
ST | 02 |
MBC | 01 |
EWS | 02 |
Eligibility For Rajasthan Occupational Therapist Bharti 2022
- जो भी उम्मीदवार Rajasthan Occupational Therapist के पद पर आवेदन देना चाहते हैं, तो वह उम्मीदवार Science ( Biology / Mathematics ) के सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास Occupational Therapist का Diploma भी होना जरूरी है तभी वह आवेदन कर पाएंगे।
- RPSC Occupational Therapist Vacancy 2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Rajasthani Culture का ज्ञान होना भी जरूरी है।
check this- UPPCL Camp Assistant Grade 3 Result 2022
Age Limit For RPSC Occupational Therapist Bharti 2022
- जो उम्मीदवार Rajasthan Occupational Therapist के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को RPSC के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। जिसके लिए वह Official Notification भी पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क
Category | Application Fee |
General / Other State | 350 रुपए |
OBC / BC | 250 रुपए |
ST / SC | 150 रुपए |
- Rajasthan Occupational Therapist Recruitment 2022 के आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों से कर सकेंगे। जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि।
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। इसलिए आपको 19 जून 2022 तक ही ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
How To Fill Application Form Of Occupational Therapist Recruitment 2022
- यदि आप Rajasthan Occupational Therapist Recruitment के अंतर्गत पर योग्य हैं, तो आप आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मई 2022 से लेकर 19 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
- जब आप आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो वहीं पर आपको Rajasthan Occupational Therapist Recruitment Application Form Link दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Rajasthan Occupational Therapist Recruitment Registration Form फॉर्म भरना है।
- अब आपको लॉगइन करना है और फिर Application Form को ध्यान पूर्वक भरना हैं।
- जब आप एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे तो आपको सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरनी है ताकि किसी भी गलती की वजह से आपका समय और पैसा बर्बाद ना हों।
- जब आप एप्लीकेशन फॉर्म भर देंगे तो फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज भरने के पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं।
- अब आप सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं आखिर में आपको इसका Print Out निकलवा कर अपने पास रख सुरक्षित लेना है।
official website | click here |
Frequently Asked Question –
Qus – Rajasthan Occupational Therapist Recruitment 2022 के तहत आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी ?
Ans – Occupational Therapist के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2022 से शुरू होगी फिर सभी उम्मीदवार 19 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
Qus – RPSC Occupational Therapist Recruitment 2022 के अंतर्गत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के पद पर अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Qus – क्या Rajasthan Occupational Therapist Bharti 2022 के तहत आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है ?
Ans – आरपीएससी के द्वारा इस भर्ती के अंतर्गत केवल ऑनलाइन भुगतान का ही विकल्प दिया गया है इसीलिए सभी को निर्धारित तिथि तक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान ही करना होगा।