Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022, Posts Detail of Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022, Eligibility of Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022, Application Process of Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022
देश के अधिकतर युवा आज के समय में सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं। ऐसे में रेलवे के अंतर्गत नौकरी पाना हर एक सरकारी नौकरी पाने वाले युवा का सपना होता है। अगर आप भी रेलवे के अंतर्गत जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तो रेलवे की ओर से NEFR Apprentice के कुल 5636 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2022 से आरंभ हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो वह इस भर्ती की Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आपको Railway NEFR Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।
Table of Contents
Railway NFER Apprentice Recruitment 2022 के तहत 30 June तक कर सकते हैं आवेदन
- Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 01 जून 2022 से शुरू की जा चुकी है। सभी उम्मीदवार 30 जून 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि आवेदन करने से पहले Railway की Official Website पर Notification को पढ़ लें जिससे कि आवेदन करने के दौरान उनसे किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
Total Posts details of Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022 (Total Post: 5636)
NEFr Unit / Division Name | Total Post |
Katihar (Kir)& Tdh Workshop | 919 |
Alipurduar (APDJ) | 522 |
Rangiya (RNY) | 551 |
Lumping (LMG), S&T/workshop/ MLG (PNO) & Track Machine / MLG | 1140 |
Tinsukia (TSK) | 547 |
New Bongaigaon Workshop (NBQS) & EWS/ BNGN | 1110 |
Dibrugarh Workshop (DBWS) | 847 |
Total | 5636 |
Eligibility for NEFR Railway Apprentice Recruitment 2022
- अभी दिन की इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने अनिवार्य है।
- इसके अलावा आवेदन कर्ता के पास संबंधित ट्रेड में ITI Course का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Age limit for Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022
Railway NFER Apprentice Recruitment 2022 के अंतर्गत न्यूनतम 15 वर्ष की आयु से लेकर 24 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि सभी आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट जाएगी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हेतु आप इस भर्ती का Official Website भी पढ़ सकते हैं।
Application fee for Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022 –
Category | Application Fees |
Gen / OBC / EWS | 100/- |
SC / ST | 0/- |
All Category Female | 0/- |
सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन शुल्क का भुगतान CSC Center या फिर Debit Card / Credit Card / Net Banking के माध्यम से Online कर सकते हैं।
Selection process for Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022 –
- उम्मीदवारों का चयन Merit Basis पर होगा।
- यह Merit list आपके 10वीं के अंक और ITI के अंको को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी।
Application Process for Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022-
- Railway NFER Apprentice के तहत आवेदन करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने website का Home Page खुलेगा जिसमें Railway NEFR Apprentice Recruitment 2022 से संबंधित link नजर आएगा इस पर click करना है।
- उसके बाद दी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
- उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती हेतु Official website पर Registration करके Login कर ले।
- Login करने के बाद आपसे कुछ Basic details मांगे जाएंगे जिसे fill कर ले।
- उसके बाद कुछ जरूरी Documents को उसके साथ upload करने कहा जाएगा जिसे Scan करके Upload कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके Submit option पर click कर दे।
- आवेदन शुल्क confirm हो जाते ही आप अपना आवेदन पत्र Download कर सकते हैं।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को Download कर Print निकलवा सकते है। जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 – Apply Now
Information about salary –
Railway NFER Apprentice Recruitment 2022 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदों और उनकी योग्यता के हिसाब से अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। जो कुछ इस प्रकार है-
- 5th to 9th passed – Rs 5000/-
- 10th passed- Rs 6000/-
- 12th Passed – Rs 7000/-
- National or State Certificate holder- Rs 7000/-
- Technician Apprentice/ ITI- Rs 7000/-
- Vocational Certificate Holder- Rs 7000/-
- Sandwich Course (For Diploma Student)- Rs 7000/-
- Diploma Technician Apprentice- Rs 8000/-
- Graduate Apprentice- Rs 8000/-
Frequently Asked Questions :-
Qus – Railway NFER Apprentice recruitment 2022 के तहत आवेदन कैसे और कहां से कर सकते हैं?
Ans – Railway NFER Apprentice Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार Railway Apprentice की Official Website से Online आवेदन कर सकते हैं।
Qus – Railway NFER Apprentice 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans – Railway NFER Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी यही है।
Qus – Railway NFER Apprentice के लिए eligibility क्या है?
Ans – कोई भी उम्मीदवार जो किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास हो और उसके पास ITI का सर्टिफिकेट हो वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।