RAC Scientist B Recruitment 2022, Eligibility For RAC Scientist B Recruitment 2022, Application Process of RAC Scientist B Recruitment 2022

हमारे देश के जो भी युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो उनके लिए हर साल विभिन्न विभागों के द्वारा भर्तियां निकाली जाती हैं। इनके माध्यम से बेरोजगार उम्मीदवारों को अपना अच्छा भविष्य बनाने का मौका मिल पाता है। हाल ही में Recruitment and Assistant Center के द्वारा Scientist B के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी काफी दिनों पहले शुरू कर दी गई हैं। अब सभी योग्य उम्मीदवार आखरी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत, 29 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • हमारे देश के जो भी उम्मीदवार Scientist B के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई हैं। अब वह 29 जुलाई 2022 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
  • Recruitment & Assistant Center  के द्वारा इस भर्ती के तहत आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 29 जुलाई 2022 निर्धारित की गई हैं। जबकि Exam तथा Admit Card जारी होने से संबंधित तिथि के बारे में नहीं बताया गया है।

Post Detail of RAC Scientist B Recruitment 2022

इस भर्ती के माध्यम से Scientist B के लगभग 630 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें ऑर्गेनाइजेशन के हिसाब से अलग-अलग पद आरक्षित है किए गए हैं जैसे कि –

OrganizationNo. of Posts
DST08
ADA43
DRDO579
Total Posts630 Posts

Eligibility For RAC Scientist B Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत Scientist B के पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड से B.E / B.Tech Engineering आदि की डिग्री होनी जरूरी है।
  • याद रहे कि RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने Gate Exam Qualify किया है। इसलिए आवेदन के समय आपके पास GATE Exam Score Card भी होना जरूरी हैं।
  • यदि आप अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप RAC Scientist B Recruitment 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Age Limit For RAC Scientist B Recruitment 2022

RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से निर्धारित की गई है जैसे कि –

Trade NameAge Limit
DRDO28 Years
DST35 Years
ADA30 Years

इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दे दी जाएगी। जिसके लिए आप Official Notification भी देख सकते हैं। याद रहे कि आपकी आयु की गणनात्र 29 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

Application Fee For RAC Scientist B Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
OBC / EWS / General100 रुपए
ST / SC / PH00
All Category Female Candidate00

RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से आसानी से किया जा सकता हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार Scientist के पद के लिए e-Mitra से आवेदन देंगे, तो वह वहीं पर आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे।

Application Process of RAC Scientist B Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार RAC Scientist B Recruitment 2022 के तहत आवेदन देना चाहते हैं तो वह 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए जवाब Official Website पर जाएंगे, तो होम पेज पर ही आपको  Scientist B Recruitment 2022 का लिंक दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करके सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ना हैं।
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ कर आपको आवेदन से संबंधित सभी जरूरी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा और यहां पर आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना।
  • इस प्रकार हर एक योग्य उम्मीदवार Scientist B के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप किसी भी मित्र की सहायता से भी Scientist B के पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – RAC DRDO Scientist B Recruitment 2022 के तहत कब तक आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत आप सभी उम्मीदवार केवल 29 जुलाई 2022 शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Qus – इस भर्ती के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत 28 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार पदों के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

Qus- RAC Scientist B Recruitment 2022 के माध्यम से कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?

Ans – Scientist B Recruitment 2022 के माध्यम से कुल मिलाकर 630 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें अलग-अलग ट्रेड के पद शामिल हैं।