Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana, check here benefits, important documents, and all other information here.

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीब लोगों के लिए बहुत ही योजनाओं की शुरुआत की गई है ताकि देश के गरीब लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपने Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 के बारे में तो सुना ही होगा यदि आपने इसके बारे में नहीं भी सुना तो, आज हम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके बाद हर एक गरीब व्यक्ति Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 का लाभ आसानी से ले सकेगा।

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 क्या हैं ?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत account Holder को बैंक की तरफ बहुत से लाभ दिए जाते है अगर आपने भी अभी तक किसी भी बैंक में जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत अपना खाता खुलवा ले भारत सरकार की तरफ से चलाई गई है कि यह एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत देश के सभी गरीबों का खाता zero Balance पर खोला जा रहा है। आप यह खाता बैंक पोस्ट ऑफिस एवं किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत खाता खुलवाने पर अकाउंट होल्डर को 1.30 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है दोस्तों इस लिए के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि समस्त जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है।

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 का उद्देश्य क्या है ?

किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बहुत माथापच्ची करनी पड़ती है और उसके बाद भी अकाउंट नहीं खुल पाता है प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सभी गरीब एवं पिछड़ी जाति के ऐसे लोग जिनका खाता अभी तक किसी भी बैंक भी नहीं खुला है उन सभी का खाता खुलवाना है। जिससे कि उनकी सभी योजनाओं का पैसा सीधा उनके अकाउंट में आए और जिससे किसी भी प्रकार की बीच में दलाली ना हो।

Benefits and Feature’s Of Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022

सन 2015 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत सभी परिवारों के जीरो बैलेंस पर खाता खोले गए थे। Covid 19 Lockdown के अंतर्गत प्रत्येक महिला के अकाउंट में ₹500 की राशि जनधन अकाउंट में सरकार द्वारा की जमा की गई थी। लगभग 20 Crore भारतीय महिलाओं को Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 का लाभ मिला था। प्रधानमंत्री जन धन योजना की कुछ खास विशेषताएं नीचे दी गई है।

• PM Jan-Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत किसी भी गरीब परिवार या पिछड़े वर्ग के परिवार का जीरो बैलेंस पर सेविंग अकाउंट खोला जाता है।
• प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुले हुए खातों में सरकार द्वारा किसी भी योजना का पैसा लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट आता है इसे किसी भी प्रकार की दलाली नहीं होती।
• Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana के अंतर्गत खुले हुए खातों में किसी भी प्रकार के क्वार्टरली बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती।
• इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा लाभार्थी को Dabit Card दिया जाता है।
• Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत ₹200000 का सरकार द्वारा दुर्घटना बीमा दिया जाता है इस स्कीम का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आपने बैंक द्वारा दिया गया डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया हो।
• प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ₹30000 का Life insurance cover भी दिया जाता है।
• PM Jan-Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत ₹10000 के Overdraft की सुविधा भी दी जाती है इस सुविधा का आप तभी फायदा ले सकते हैं जब आप का जनधन अकाउंट आधार से लिंक हो।

Operation Green Yojana 2022 क्या हैं, किसानों को किस प्रकार मिलेगा लाभClick Here

प्रधानमंत्री जनधन योजना(PMJDY) के महत्वपूर्ण स्तंभ

प्रधानमंत्री जनधन योजना सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाएं में से एक है इस योजना के 6 महत्वपूर्ण स्तंभ है जिन की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है

Basic banking facility:-

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में कम से कम एक खाता का न्यूनतम टारगेट रखा जिससे कि बैंकिंग सर्विस और घर के सभी सदस्यों को बैंकिंग सर्विस का सहारा मिल सके और अपनी मेहनत का पैसा वह बैंक में सेविंग कर सकें।

Banking features for accessible :-

5 किलोमीटर के क्षेत्र के अंतर्गत एक या दो हजार घरों को बैंकिंग सुविधा का लाभ दिया जा सके।


Financial literacy program:-

बैंक द्वारा जितने भी जन धन योजना के अंतर्गत खाते खोले गए हैं उन्हें एटीएम संबंधित जानकारी जैसे एटीएम को चलाना पैसा निकालना आदि एटीएम के लाभ के बारे में बताना है।


Micro Credit:-

अगर कोई भी व्यक्ति अपना जनधन खाता 6 महीने मैं अच्छी तरह से चला पाता है तो बैंक द्वारा ₹5000 की राशि Credit liabilty का पात्र हो जाता है जिसके लिए बैंक आपसे किसी भी तरह की कोई इंक्वायरी नहीं करेगा।


Micro insurance Facility:-

इसके लिए दो बीमा योजनाएं सरकार द्वारा दी जाती है :-
• Prime Minister Life Insurance Plan:- मात्र ₹330 प्रति वर्ष भुगतान की दर पर ₹200000 का जनरल बीमा इंश्योरेंस लाभार्थी को दिया जाएगा प्रतिवर्ष लाभार्थी के अकाउंट से ₹330 डेबिट हो जाएंगे।
• Prime Minister Security Insurance Plan:- मात्र ₹12 प्रति वर्ष भुगतान की दर पर ₹200000 का दुर्घटना बीमा इंश्योरेंस लाभार्थी को दिया जाएगा प्रतिवर्ष लाभार्थी के अकाउंट से ₹12 डेबिट हो जाएंगे।


Rupay Dabit Card:-

बैंक की तरफ से आप का अकाउंट खोलने के पश्चात आपको रुपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमें ₹200000 का दुर्घटना बीमा शामिल है।

Application Process Of Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022

• जिस किसी भी लाभार्थी को Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाना है वह अपनी नजदीकी शाखा में जाए।
• लाभार्थी को अपनी नजदीकी शाखा में जाने के पश्चात वहां से जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन को प्राप्त कर ले।
• आवेदन फॉर्म लेने के पश्चात उसमें पूछी गई समझ जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, व्यवसाय , वर्तमान पता आदि संपूर्ण जानकारी सही-सही भरें।
• आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात उसमें अपने समस्त डॉक्यूमेंट अटैच कर दें और और भरे हुए आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास डिपाजिट करा दें।