PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Notification, check PNB SO Recruitment 2022 application date, All Information here.

Punjab National Bank के द्वारा हाल ही में ही PNB Specialist Officer Recruitment 2022 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l जो भी उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

जानकारी के मुताबिक यह भर्ती कुल 14 पदों पर निकाली गई है,जिसमें Manager Risk, Senior Manager Credit और Manager Credit के पद शामिल है l PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Application Process 22 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है l

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है l यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी देना चाहते हैं, तो आपको भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए l

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Eligibility, Application Fee और अन्य जानकारी विस्तार से जान लेते हैं l

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Short Information

Conducting ByPunjab National Bank
Recruitment NamePNB Specialist Officer Recruitment 2022
Application Start From22 April 2022
Application Last Date7 May 2022
Application Fee Pay Last Date7 May 2022
Exam DateNotify soon
Official Website https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Total Vacancy Details

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा यह भर्ती कुल 145 पदों पर निकाली गई है l चलिए जान लेते हैं किस पोस्ट के लिए कितने पदों पर भर्ती की जाएगी l

Total PostNumber Of Post
Manager Credit   100
Manager Risk           40
Senior Manager Credit   05
Total Post145

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Eligibility

Manager Creditइस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास CA/ICWA/MBA Or PGDM Course with 60 % Passing Mark And 1 Years Working Experience होना अनिवार्य है l
Manager Risk इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास Bachelor/ Master Degree In Math’s/ Economics/statistics Or FRM/PRM/ DTIRM,MBA(finance)/CA/ICWA/CFA/PGPBF 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l इसी के साथ उम्मीदवार को 1 साल का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है l
Senior Manager Creditइस पद के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकता है, जिसने CA/ICWA/MBA Or PGDM Course with 60 % Passing Mark के साथ Pass की हो एवं इसके अलावा 3 Years Working Experience होना अनिवार्य है l  

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC    850
SC/ST/PH   50

Age Limit For PNB Specialist Officer Recruitment 2022

Minimim Age 25 Years
Maximum Age35 Years(Manager)
Maximum Age 37 Years(Senior Manager)

Note – जो भी उम्मीदवार पंजाब नेशनल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहता है, वह आयु सीमा में छूट के आधार पर भी आवेदन कर सकता है l विभाग के द्वारा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजाब नेशनल बैंक भर्ती रूल के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी गई है l

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Application Date

Application Start From 22 April 2022
Application Last Date  7 May 2022

Note – जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता ,है वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें l क्योंकि अंतिम तिथि के पश्चात पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा l

Bank Of India Recruitment 2022- click here

PNB SO Recruitment 2022 Application Process

PNB Specialist Officer Recruitment 2022 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, उसे सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ऐसो भर्ती 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना है l

  • पात्रता व अन्य जानकारी चेक करने के पश्चात ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है l
  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
  • पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को Home Page पर इस भर्ती से संबंधित आवेदन Link दिखाई देगा, इस लिंक पर उम्मीदवार को क्लिक कर देना है l
  • इस प्रकार से पीएनबी मैनेजर और सीनियर मैनेजर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l
  • इच्छुक आवेदक सबसे पहले ध्यान पूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भरे l
  • आवेदन फॉर्म में जितनी भी जानकारी आप से पूछी जाएगी, वह भरकर आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जो विभाग द्वारा मांगे जाएंगे उन्हें स्कैन करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड भी कर देना है l
  • आवेदक को अपनी कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है l उसके पश्चात अंत में भर्ती के Application Form Submit कर देना है l
  • इस प्रकार से एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Application Form को प्रिंट करवाना ना भूलें l भविष्य में इसकी आवश्यकता होगी l
Official websiteClick Here
official Notification Download Click here

FAQ

QUS – PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Application Last Date Kya hai?

Ans- 7 May 2022

Qus- How To Apply For PNB Specialist Officer Recruitment 2022 Online?

Ans- इच्छुक Candidate ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

QUS- PNB So Recruitment 2022 Exam कब होगा?

Ans- अभी कोई डेट घोषित नहीं की गई है l जैसे ही कोई जानकारी होगी, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले बता दी जाएगी l