PGCIL Apprentice Recruitment 2022, Eligibility For PGCIL Apprentice Recruitment 2022, Application Process of PGCIL Apprentice Recruitment 2022

Power Grid Corporation of India Limited भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है जिसके द्वारा हर साल हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिया जाता हैं। हमारे देश में ऐसे लाखों बेरोजगार हैं जो इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार ही रहते हैं। इसी तरह के बेरोजगार युवाओं के लिए PGCIL के द्वारा हर साल भर्ती निकाली जाती हैं।

हाल ही में PGCIL के द्वारा Apprentice के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती की अधिसूचना जारी की है जिसके माध्यम से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। आगे हम आपको PGCIL Apprentice Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि हर एक योग्य उम्मीदवार समय रहते ही अपनी ट्रेड के अनुसार Apprentice के पदों पर आवेदन कर सकें।

PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

  • PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2022 से शुरू कर दी जाएगी। फिर सभी योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2022 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन जमा करने के लिए भी 31 जुलाई 2022 तक का ही समय दिया गया हैं।
  • अभी PGCIL के द्वारा PGCIL Apprentice Recruitment 2022 की आवेदन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां तो बता दी गई हैं परंतु परीक्षा से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आपको PGCIL की Official Website पर बार-बार विजिट करते रहना होगा।

Posts Detail of PGCIL Apprentice Recruitment 2022

PGCIL Recruitment 2022 के माध्यम से कुल मिलाकर 1,166 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें अलग-अलग ट्रेड के पद शामिल हैं।

Eligibility For PGCIL Recruitment 2022

इस भर्ती के तहत पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है जैसे कि –

Trade NameEligibility
ITI ( Electrical )ITI Certificate in Electrical
Diploma Electrical3 Year Diploma in Electrical Engineering
Diploma Civil3 Year Diploma In Civil Engineering
Graduate ElectricalB.E / B.Tech / B.Sc ( Engg. ) in Electrical Engineering
Graduate CiviLB.E / B.Tech / B.Sc ( Engg. ) in Civil Engineering
Graduate in Electronics / Telecommunication EngineeringB.E / B.Tech / B.Sc ( Engg. ) in Electronics
Graduate Computer ScienceB.E / B.Tech / B.Sc in Computer Science / Information Technology
HR Executive – PowegridMBA ( HR ) * PG Diploma in Personnel Management / Personnel Management & Industrial Relation

Age Limit For PGCIL Apprentice Recruitment 2022

जो भी उम्मीदवार PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम Age Limit से संबंधित जानकारी के लिए आप Official Notification भी देख सकते हैं।

Application Fee For PGCIL Apprentice Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS00
ST / SC / EXS00

Salary Structure of PGCIL Apprentice Recruitment 2022

PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदों के हिसाब से 12,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप ही भर्ती का Official Notification देख सकते हैं।

Application Process of PGCIL Apprentice Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 31 जुलाई 2022 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन दे सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको PGCIL की Official Website पर जाना होगा।
  • जब आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे, तो होम पेज पर ही आपको इस PGCIL Apprentice Recruitment 2022 Direct Link दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • सबसे पहले आपको इस भर्ती का Official Notification अच्छे से पढ़ लेना हैं। जब आप ऑफिशल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेंगे, तो उसके पश्चात आपको Apply Now Link पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा। इसमें आपको अपने से संबंधित सभी जानकारियां भरनी है और फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना हैं।
  • अब आपको एक बार फिर से आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लेना है और फीस सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है।
  • इस प्रकार हर एक उम्मीदवार PGCIL Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं। यदि आप स्वयं आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत किसी e-Mitra के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।

ITBP SI Overseas Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत कब तक आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत आप 31 जुलाई 2022 तक Online Apply कर सकते हैं।

Qus – PGCIL Apprentice Recruitment 2022 के तहत कम से कम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत कम से कम 18 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा ?

Ans – चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको PGCIL Recruitment 2022

 का ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।