NHP UP Midwifery Educator 2022 Notification, check application date, eligibility, application fee and All Information here.

National Health Mission, Uttar Pardesh (NHM, UP) के द्वारा हाल ही में ही UP NHM Midwifery Educator Recruitment 2022 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है l जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहता है, वह 22 मई 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l

यह भर्ती कुल 18 पदों पर निकाली गई है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए ही निकाली गई है l इसी लिए आवेदन करने के पात्र सिर्फ महिलाएं ही होंगी l चलिए जान लेते हैं कि NHP UP Midwifery Educator 2022 के लिए विभाग के द्वारा Educational Qualification, Application fee और Application Process क्या निर्धारित की गई है l

Total Post In NHP UP Midwifery Educator 2022

NHP UP Midwifery Educator 2022 के तहत Midwifery Educator के पद पर भर्ती निकाली गई है l Bharti के कुल पद 18 है l जो भी उम्मीदवार Category Wise इस भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहता है, वह ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके एनएचपी यूपी Midwifery Educator भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकता है l

इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती सिर्फ लखनऊ, वाराणसी और कानपुर के लिए ही निकाली गई है l

Education Qualification For NHP UP Midwifery Educator 2022

Midwifery Educator – जो भी महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वह M.S.C Nursing(Obsterics/Pediatric/Community Health) उत्तीर्ण होनी चाहिए l इसी के साथ-साथ 2 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है l

जिस भी महिला उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.sc Nursing किया है l वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है l लेकिन महिला उम्मीदवार को 5 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है l

PNB Specialist Officer Recruitment 2022Click here

NHP UP Midwifery Educator 2022 Application Fee

जो भी महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं, यदि वह किसी भी कैटेगरी से संबंधित हैं तो उन्हें आवेदन शुल्क की टेंशन नहीं लेनी है l क्योंकि विभाग के द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया को निशुल्क रखा गया है l यानी इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा l

Age Limit for NHP UP Midwifery Educator 2022

NHP UP Midwifery Educator 2022 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहती हैं, उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है l

इसके अलावा जो भी उम्मीदवार किसी भी आरक्षित श्रेणी से है, तो उसे NHP UP Midwifery Educator 2022 Relaxation Rules के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है l

आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं l

NHP UP Midwifery Educator 2022 Application Date

Application Start From 02/May/2022
Application Last Date   22/May/2022

How To Apply For NHP UP Midwifery Educator 2022

  • Midwifery Educator Post के लिए जो भी महिला उम्मीदवार आवेदन करना चाहती हैं, उसे सबसे पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना है l
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन में जो भी जानकारी दी गई है, ध्यान से पढ़ने के पश्चात महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं l
  • सबसे पहले आवेदक को संबंधित विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे, तो होम पेज पर आपको NHP UP Midwifery Educator 2022 Application Link दिखाई देगा l
  • आवेदन करने के लिंक पर जब क्लिक करेंगे, तो आपके सामने आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l
  • New Page पर आपको इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प दिखाई देगा, उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में पूछी गए सभी जानकारी बहुत ध्यान से भरनी होगी l
  • शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, उन्हें स्कैन करके अपलोड भी करना होगा l
  • इस भर्ती के तहत आवेदन शुल्क, तो निर्धारित नहीं किया गया इसीलिए आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात उम्मीदवार को अपना फॉर्म अंतिम सबमिट कर देना है l
  • इस प्रकार से एनएचपी यूपी Midwifery Educator Bharti 2022 Application Process पूरी हो जाएगी l
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर दें l
Official websiteClick here
Download NotificationClick here

FAQ

QUS- NHO UP Midwifery Educator 2022 Bharti के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans- जो भी उम्मीदवार एमएससी व बीएससी कर चुके हैं, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l विभाग के द्वारा भर्ती के लिए आवेदन से संबंधित शैक्षणिक अनुभव भी निर्धारित किया गया है l पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें l

QUS- NHO UP Midwifery भर्ती 2022 उत्तर प्रदेश के किन जिलों के लिए निकाली गई है?

Ans- यह भर्ती लखनऊ, वाराणसी और कानपुर जिले के लिए ही निकाली गई है l

QUS- UP Midwifery Bharti 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans- जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 22 मई 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं l लेकिन 22 मई 2022 के पश्चात किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा l

QUS- NHO UP Midwifery Educator 2022 Bharti के लिए आवेदन शुल्क क्या निर्धारित किया गया है?

Ans- जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए किसी भी कैटिग्री को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा l