NATA 2022 के तहत Application Process शुरू कर दी हैं, check here Application Date, Application fee and full information

NATA जिसे National Aptitude Test in Architecture कहा जाता है इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन Council of Architecture के द्वारा वर्ष में दो बार करवाया जाता हैं। यदि हमारे देश कें छात्र आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं तो उन्हें Architecture Course करना पड़ता है।

आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला ऐसे ही नहीं मिल जाता बल्कि छात्रों को NATA Exam में शामिल होना पड़ता है। जो छात्र इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो वही प्रतिष्ठित संस्थानों से आर्किटेक्चर कोर्स कर पाते हैं। जो छात्र सत्र 2022-23 मे B.Arch जैसा कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके लिए NATA Exam 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से NATA 2022 के तहत आवेदन दे सकते हैं।

NATA 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

NATA Test 1

NATA 2022 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख8 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तारीख23 मई 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख23 मई 2022
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तारीख19 से 23 मई 2022
परीक्षा की तारीख12 जून 2022
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख7 जून 2022
परिणाम घोषित करने की तारीख20 जून 2022

NATA Test 2

NATA 2022 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख8 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तारीख20 जून 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख20 जून 2022
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तारीख18 से 20 जून 2022
परीक्षा की तारीख3 जुलाई 2022
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख30 जून 2022
परिणाम घोषित करने की तारीख13 जुलाई 2022

NATA Test 3

NATA 2022 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख8 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तारीख11 जुलाई 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख11 जुलाई 2022
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तारीख9 से 11 जुलाई 2022
परीक्षा की तारीख24 जुलाई 2022
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख21 जुलाई 2022
परिणाम घोषित करने की तारीख3 अगस्त 2022

NATA 2022 Eligibility

  • जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा कर रहे हैं या फिर कर चुके हैं, तो वह उम्मीदवार National Aptitude Test in Architecture के लिए आवेदन दे सकते हैं। याद रहे कि आपकी 12वीं कक्षा PCM Subject से कम से कम 50% अंकों से पास होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों ने Mathematics में 3 साल का Diploma क्या हुआ हैं, तो वह भी आवेदन कर सकते हैं परंतु उनके भी कम से कम 50% अंक होने जरूरी हैं।

Age Limit For NATA 2022

जो उम्मीदवार नाटा 2022 के तहत आवेदन देना चाहते हैं, तो उनकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए जब की अधिकतम आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

MJPRU UP B.ED Combined Entrance Exam 2022- Click Here

Application Fee For NATA For Test I, II & III

CategoryFee
EWS / OBC / General5400 रुपए
PH / ST / SC /  Female Candidate4050 रुपए

For Test I & II

CategoryFee
EWS / OBC / General4000 रुपए
PH / ST / SC /  Female Candidate3000 रुपए

For any Single Test only

CategoryFee
EWS / OBC / General2000 रुपए
PH / ST / SC /  Female Candidate1500 रुपए

How To Fill Application Form Of NATA 2022 In Hindi

  • जो उम्मीदवार NATA 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें Official Website पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण करते समय आपको अपने से संबंधित कुछ जानकारियां दर्ज करानी होंगी। जैसे नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करते ही आपको LogIN ID और Pasword के साथ-साथ आवेदन संख्या भी मिल जाएगी।
  • अब आपको Candidate Portal पर Log IN करना होगा। जब आप कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे, तो फिर आपको NATA 2022 Application Form को भरना हैं।
  • NATA 2022 Application Form भरते समय आपको अपने नजदीकी शहरों के तीन परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा  फिर बाद में आपको इन्हीं तीन शहरों में से किसी एक शहर में परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी Upload करने होंगे। जैसे 10वीं व 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र आदि।
  • याद रहे कि आपको आवेदन फॉर्म को Submit करने से पहले अच्छी तरह पढ़ लेना है और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।
Official WebsiteClick Here
Download Notification Click Here

Frequently Asked Questions

Qus – NATA 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी ?

Ans – NATA 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 2022 से शुरू की गई थी।

Qus – NATA का आयोजन किसके द्वारा करवाया जाता है ?

Ans – NATA का आयोजन Council of Architecture के द्वारा करवाया जाता है।