MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022, Eligibility For MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022, Application Process of MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022

Madhya Pradesh Professional Examination Board के द्वारा हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है जिसके माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिल पाता हैं। हाल ही में MPPEB के द्वारा ही विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की हैं। इसके माध्यम से यह सूचना मिली है कि 2,500 से भी अधिक उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।

MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है जिसके बाद आप सभी उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकेंगे। आगे हम आपको MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 से संबंधित आयु सीमा आवेदन शुल्क व सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं।

MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत, 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

  • MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आप सभी उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भी अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गई हैं।
  • इसके अतिरिक्त MPPEB के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा की तिथि 24 सितंबर 2022 निर्धारित की है। जब परीक्षा का आयोजन होने वाला होगा तो इसके आयोजन से पहले परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे। फिर सभी उम्मीदवार उन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Posts Detail of MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022

इस भर्ती के तहत Sub Engineer, Deaftsman & Other Posts के कुल मिलाकर 2,557 पदों पर भर्ती की जाएगी जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जैसे कि –

TypeNo. of Posts
Direct2,198
Contact ( Samvida )111
Backlog248
Total2557 Posts

Eligibility For MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार MPPEB Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। जब आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली होगी, तो उससे 5 से 6 दिन पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भी दे दी जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए आप MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 का Official Notification पढ़ सकते हैं, जोकि एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Age Limit For MPPEB Varrious Posts Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार MPPEB Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को MPPEB के नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी। गसके लिए वह Official Website देख सकते हैं।

Application Fee of MPPEB Group-3 Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
Other State Candidate / General560 रुपए
ST / SC / OBC310 रुपए

आप सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी Common Service Center के माध्यम से कर सकते हैं। या फिर आप खुद ही ऑनलाइन आवेदन करते समय नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड आदि की सहायता से भी आवेदन शुल्क भर सकते हैं।

Application Process of MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार MPPEB Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह सभी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 16 अगस्त 2022 तक का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी को MPPEB की Official Website पर जाना होगा। जब आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे, तो रिक्रूटमेंट सेक्शन में ही आपको MPPEB Recruitment 2022 का लिंक दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने खुल जाएगा यहां पर आपको MPPEB Group-3 Varrious Posts Recruitment 2022 का Official Notification अच्छी तरह पढ़ना होगा उसके बाद आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको अच्छी तरह आवेदन फॉर्म भरना है और फिर सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अच्छे से स्कैन करके अपलोड कर लेना हैं।
  • अब आखिर में आपको आवेदन का भुगतान करके अपनी Application Submit करनी है और प्रिंट आउट निकलवा लेना हैं।
  • इस प्रकार हर एक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

CSIR IITR Various Post Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – MPPEB Varrious Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

Qus – MPPEB Group-3 Recruitment 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 Qus – MPPEB Group-3 Recruitment Application Form 2022 में गलती होने पर क्या करें ?

Ans – ऐसे हजारों उम्मीदवार होंगे जो इस भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म भरते समय बहुत सी गलतियां भी करेंगे। इसलिए इन गलतियों को सुधारने के लिए 21 अगस्त 2022 तक का समय दिया जाएगा। यदि आप से कोई गलती हुई है तो आपको इस अंतिम तिथि तक अपनी गलती को सुधार लेना है।