ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022, Eligibility For ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022, Application Process of ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022

Indo-Tibetan Border Police Force के द्वारा हाल ही में यह जानकारी दी गई है कि ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 2022 के तहत कुल 36 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। हमारे देश में ऐसे लाखों युवा है, जो इस पद पर अपने आप को देखने का सपना सजाए हुए हैं।

ऐसे बहुत सारे उम्मीदवार है जो सालों से इस पद का इंतजार कर रहे थे। ऐसे उम्मीदवार की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है।अब वह आसानी से ITBP Assistant Sub Inspector ASI पद के लिए आवेदन करके अपनी काबिलियत के दम पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।

आगे हम इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया को जानते हैं,जिससे आप समय रहते इसके लिए आवेदन कर सके और अपने सपने को पूरा कर पाए।

ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 के अंतर्गत 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू की गई है। जिसे हर एक योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2022 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से Online है।
  • ITBP ASI Stenographer 10+2 2022 के तहत आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई है। जबकि परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है, किंतु कुछ समय के पश्चात ही आपको इसके विषय में भी पता चल जाएगा। ITBP ASI Stenographer की exam तिथि निर्धारित होने के 10 या 15 दिन पहले परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप Online माध्यम से निकाल सकते हैं।

Posts Detail of ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022

                      Post Name             Total Post
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer (Direct) Male                  19
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer (Direct) Female                  02
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer (LDCE)                  17

ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 (Category Wise Vacancy Details)

Post Name Gen(UR)    OBC   EWS   SC      ST   Total
ASI Steno Male (Direct)      07     08      02      02      00       19
ASI Steno Female (Direct)     01      01      00      00      00       02
ASI Steno LDCE (Direct)     14     00      00      02       01      17

Age Limit & Eligibility For ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022

  • ITBP ASI Stenographer के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अगर आप LDCE के तहत आवेदन कर रहे हैं तो आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपको आयु सीमा में कुछ वर्षों की छूट दी जाती है।
  • उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। अगर आपकी आयु सीमा पूर्ण नहीं होगी तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • इसके अलावा आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • जैसा कि आप को पद से ही पता चल गया होगा कि यह एक Stenographer का पद है, जिसके लिए आपका Dictation 10 minutes @ 80 WPM होना चाहिए।
  • वहीं दूसरी ओर परीक्षा में आपकी Transcription की भी जांच की जाती है जिसे आप तभी Qualify कर सकते हैं; जब आपकी 50 minutes in English  OR 65 minutes in Hindi की Speed होगी।
  • अगर आप Assistant Sub Inspector ASI Stenographer (LDCE) के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो  सिर्फ ओर सिर्फ ITBPF Serving Personnel उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

Application Fees of  ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022-

                  Category            Application fees
         Gen/ OBC/ EWS                     100/-
             SC/ ST/Exs                       0/-
      All Category Female                       0/-

आप सभी उम्मीदवार ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम(Debit Card, Credit Card,Net Banking, E Challan) से आसानी से कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी किसी भी CSC Centre के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

DDA Recruitment 2022 – Apply Now

Selection process for ITBP ASI Stenographer 10+2  Recruitment 2022

ITBP ASI Stenographer पद के लिए उम्मीदवार का  कुछ इस प्रकार किया जाएगा-

  • सबसे पहले आपका PET (Physical Efficiency Test) लिया जाएगा। अगर आप इसमें Qualify नहीं होते तो आप आगे इसके लिए Eligible नहीं होगे, किंतु इस बात का ध्यान रहे अगर आप Ex-Serviceman हैं तो आपको PET टेस्ट देने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • जो भी उम्मीदवार PET टेस्ट Qualify करेंगे तो उन्हें PST टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगर आप यह दोनों ही परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप Written Examination मे शामिल हो सकते हैं।
  • लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का उसके बाद Skill test लिया जाता है, जिसमें Dictation तथा Transcription की जांच की जाती है।
  • अगर आप Skill test पास कर लेते हैं तो उसके बाद Merit list Category Wise जारी की जाती है।
  • ऐसे उम्मीदवार जिनका नाम Merit list में आता है, तो उन्हें उसके बाद Document Verification के लिए बुलाया जाता है।
  • अगर आपकी सभी दस्तावेज बिल्कुल सही है तो आखिर में आपको  Medical जांच के लिए बुलाया जाता है।

Application process for ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022

  • ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ITBP की Official website पर जाना है।
  • यहां website का Home Page खुलेगा जिसमें ITBP  ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 से संबंधित Link नजर आएगा, इस परclick करना है।
  • इसके बाद उम्मीदवारो को अपना Registration करके Login करना है।
  • अब ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 का Application Form खुलकर आएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी है और सभी आवश्यक दस्तावेजों को Form के साथ Upload करना है।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके Submit option पर click कर देना है।
  • अब उम्मीदवार Application form को Download कर Print निकलवा सकते है।
  • उसके बाद परीक्षा से 10 या 15 दिन पूर्व  परीक्षा का प्रवेश प्रवेश पत्र Download करके Print निकलवा कर परीक्षा दे सकता है।

Information about ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022

ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदों के हिसाब से अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको 29200 रुपए से लेकर 92300 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इसके अलावा आपको सरकार की तरफ से अन्य भत्ते(allowance) भी दिए जाएंगे जैसे-

  • Free Accommodation
  • Transport Allowance
  • Leave Travel Concession
  • Free medical Facilities
  • Admissible in the Force from time to time

Frequently Asked Questions :-

Qus – ITBP ASI Stenographer recruitment 2022 के तहत आवेदन कैसे और कहां से कर सकते हैं?

Ans – ITBP ASI Stenographer Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार ITBP की Official Website www.recruitment.itbpolice.nic.in से online आवेदन कर सकते हैं।

Qus – ITBP ASI Stenographer 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans – ITBP Head Constable Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 7 जुलाई 2022 ही निर्धारित की गई है।

Qus – ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 कि पात्रता क्या है?

Ans – कोई भी उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th  पास हो वह इस Post के लिए पात्र है।