Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022, Eligibility For Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022, Application Process of Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022

भारत सरकार के द्वारा कुछ ही दिन पहले Agneepath Yojana की शुरुआत की गई हैं। अब भारत की तीनों सेनाओं में अफसरों से रैंक के नीचे स्टाफ की भर्ती केवल Agneepath Yojana के माध्यम से ही की जाएगी। अग्निवीर योजना के माध्यम से चयनित हुए उम्मीदवारों को केवल 4 साल के लिए देश की सेवा का मौका दिया जाएगा। इसके बाद वह देश में निकलने वाली विभिन्न सरकारी नौकरियों के तहत भी आवेदन कर सकेंगे।

अग्नीपथ योजना 2022 के तहत ही भारतीय वायु सेना ने SSR तथा MR के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसके बाद अब आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होने ही वाली है जो भी योग्य उम्मीदवार है तो उन्हें अब जल्दी से जल्दी आवेदन करना होगा। आगे हम आपको Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।

Highlights of Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022

SSR Application Starts15 July 2022
Last Date To Apply SSR22 july 2022
MR Application Starts25 july 2022
MR Last Date To Apply30 July 2022
Exam Date / PETOctober 2022
Medical / Joining21/11/2022

Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत, 21 नवंबर को होगा मेडिकल

  • जो भी उम्मीदवार Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना जरूरी है कि , SSR तथा MR के पद के लिए अलग-अलग आवेदन तिथि रखी गई है। जैसे कि SSR के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
  • जबकि MR के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 25 जुलाई से लेकर 30 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। जो भी उम्मीदवार Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत आवेदन करेंगे, तो उनके लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में करवाया जाएगा।
  • परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 21 नवंबर 2022 को Medical व Joining के लिए बुलाया जाएगा।

Eligibility For Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 in Hindi

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए दोनों ही पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जैसे कि –

Post NameEligibility
Agneeveer SSR10+2 Intermediate Exam with Mathematics, Physics With one of the Following Subject Biology, Chemistry, Computer Science
Agneeveer MR ( Chef / Steward / Hygienist )10th from Reconized Board

Age Limit For Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 In Hindi

Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत 17.5 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नौसेना भर्ती के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इसके लिए आप अधिकारी नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

Benefits of Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022

  • Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत जो भी उम्मीदवार SSR Agneeveer तथा MR Agneeveer के पदों पर चयनित होंगे, तो उन्हें 4 साल के लिए सेना में नियुक्त किया जाएगा।
  • Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत जितने भी उम्मीदवार चयनित होंगे, तो उन्हें 4 साल की नौकरी के बाद Assam Rifles में 10% आरक्षण दिया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें 4 साल सेना में सेवा करने के बाद Assam Rifles के माध्यम से फिर से देश की सेवा करने का मौका मिल सकें।
  • इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 1 साल में 30 दिनों तक की छुट्टी व हर एक प्रकार की Medical Facility भी दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त SSR तथा MR के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 48 लाख तक का जीवन बीमा भी दिया जाएगा।
  • यदि वह देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं, तो उन्हें 48 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी।

Application Fee For Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS00
ST / SC00

Application Process of Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022

  • हमारे देश के जो भी उम्मीदवार Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह आवेदन की अंतिम तिथि तक केवल Online Mode से ही आवेदन कर सकते हैं।
  • अभी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं की गई है लेकिन जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, तो Official Website पर Link Activate कर दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

UPSC IAS Main Exam 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – Airforce SSR & MR Recruitment 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 23 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022 के तहत कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?

Ans – अभी भारतीय वायु सेना के द्वारा रिक्त पदों की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होते हैं रिक्त पदों से संबंधित जानकारी भी दे दी जाएगी।