HSSPP Recruitment 2022, Posts Detail of HSSPP Recruitment 2022, Eligibility For HSSPP Recruitment 2022, Application Process of HSSPP Recruitment 2022

स्कूलों में पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक भी बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। आप सभी विशेष शिक्षक का नाम सुनकर सोच रहे होंगे कि, यह किस प्रकार के होते हैं। हम आपको बता दें कि विशेष शिक्षक खासतौर पर विभिन्न सरकारी स्कूलों में उन बच्चों के लिए नियुक्त किए जाते हैं जो कि बोल और सुन नहीं सकते हैं। इसी को देखते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा विशेष शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली हैं।

इसके तहत इससे संबंधित योग्यता प्राप्त किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग के द्वारा HSSPP Recruitment 2022 की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। अब सभी योग्य उम्मीदवार समय रहते ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आपको HSSPP Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं।

HSSPP Recruitment 2022 के तहत, 15 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

• हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा Haryana Special Teacher Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू कर दी है। अब सभी योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक Online Apply कर सकते हैं। आप सभी उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा, क्योंकि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

• HSSPP Recruitment 2022 के तहत जितने भी उम्मीदवार आवेदन देंगे, तो उनके लिए Written Exam का आयोजन 5 अगस्त 2022 को करवाया जाएगा। उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय शेष नही बचा हैं इसलिए उन्हें आवेदन करके जल्दी ही परीक्षा की तैयारियों में जुटना होगा ताकि परीक्षा को पास कर के विशेष शिक्षक बन सकें।

Posts Details of HSSPP Recruitment 2022

इस भर्ती के माध्यम से कुल मिलाकर 297 पदों पर भर्ती की जाएगी जैसे कि –

Special Educator ( Class 9th to 12th ) – 205 पद
Special Educator ( Class 1th to 8th ) – 92 पद

Eligibility For Haryana Special Educator In Hindi

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा निकाली गई Haryana Special Teacher Recruitment 2022 के तहत अलग-अलग लेवल के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जैसे कि-

Special Educator ( Class 9th to 12th ) –

इस स्तर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ Graduation तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ B.Ed की डिग्री होनी जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकते हैं।

Special Educator ( Class 1th to 8th )

• इस पद पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ Graduation और B.Ed की डिग्री होनी जरूरी हैं।

• इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा प्राप्त करने के बाद 2 वर्षीय D.Ed Course किया हुआ है, तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit For HSSPP Recruitment 2022

• जो भी उम्मीदवार HSSPP Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को HSSPP कें नियमों के मुताबिक आयु में छूट दे दी जाएगी।

• आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विशेष शिक्षक भर्ती से संबंधित जारी हुआ Official Notification भी देख सकते हैं।

Salary of Haryana Special Educator In Hindi

• जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत चयनित होंगे, तो उनमें से Special Educator ( Class 9th to 12th ) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

• जबकि Special Educator ( Class 1th to 8th ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

• मासिक वेतन के अतिरिक्त मिलने वाले भत्तो व सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए आप HSSPP Recruitment 2022 का Official Notification देख सकते हैं।

Selection Process of HSSPP Recruitment 2022

जो भी उम्मीदवार HSSPP Recruitment 2022 के तहत आवेदन देंगे, तो उनका चयन Written Exam के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में उनके जितने भी अंक आएंगे उसी के आधार पर Merit List जारी की जाएगी।

Application Process of HSSPP Recruitment 2022

• जो भी उम्मीदवार HSSPP Recruitment 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 15 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभाग की Official Website पर जाना होगा। वहीं पर आपको इस भर्ती का लिंक दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है और फिर आप Registration करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

• इसके अतिरिक्त आप किसी भी Common Service Center के माध्यम से भी इस भर्ती के तहत आवेदन दे सकते हैं।

UPPSC Various Post Direct Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – Haryana Special Teacher Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 निर्धारित की गई हैं। अंतिम तिथि तक आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Qus – HSSPP Recruitment 2022 के तहत कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?
Ans – इस भर्ती के माध्यम से कुल 297 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Qus – Haryana Special Education Teacher Bharti 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 42 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – HSSPP Recruitment Exam 2022 कब आयोजित होगा ?
Ans – इस भर्ती की परीक्षा 5 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले परीक्षा से संबंधित हर एक तरह की जानकारी भी Official Website पर दे दी जाएगी।