HGML Various Posts Recruitment 2022, Eligibility For HGML Various Posts Recruitment 2022, Application Process of HGML Various Posts Recruitment 2022

Hatti Gold Mines Company Limited के द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। हमारे देश में जितने भी युवा बेरोजगार हैं उनमें ज्यादातर युवा केवल ऐसे हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त की हुई है।

इस प्रकार के उम्मीदवारों नौकरी ढूंढने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया भी काफी दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब सभी लोगों को जल्दी से जल्दी आवेदन देना होगा। आगे हम आपको HGML Various Posts Recruitment 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं।

Highlights of HGML Various Posts Recruitment 2022

Application Starts10-06-2022
Application Last Date09-07-2022
Exam DateNotify Soon
Total Posts216 Posts

HGML Various Posts Recruitment 2022 के तहत, 9 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

• HGML Various Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 10 जून 2022 से शुरू कर दी गई थी। अब सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 9 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पद शामिल हैं जिनके लिए उच्च योग्यता प्राप्त आवेदन कर सकते हैं।

• HGML Various Posts Recruitment 2022 से संबंधित लिखित परीक्षा के बारे में तो अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन आने वाले समय में HGML Recruitment Exam 2022 से संबंधित जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दी जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को HGML की अधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर करते रहना होगा।

Posts Detail of HGML Various Posts Recruitment 2022

HGML Various Posts Recruitment 2022 के माध्यम से कुल मिलाकर 216 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें विभिन्न पद शामिल हैं जैसे कि –

Post NameNo. of Posts
Management Trainee29
Assistant Foreman43
Security Officer06
Physiotherapist01
Pharmacist01
Security Guard42
Lab. Technician Grade-iv01
Fitter81
Electrical11
Nursing Aid01
Total Posts216 Posts

Eligibility For HGML Various Posts Recruitment 2022

HGML Various Posts Recruitment 2022 इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है इसलिए आप को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन देखना होगा जो की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Age Limit For HGML Various Posts Recruitment 2022

HGML Various Posts Recruitment के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य आरक्षित वर्गों को HGML के नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।

Application Fee For HGML Various Posts Recruitment 2022

आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन Credit Card, Debit Card या UPI के माध्यम से भी कर सकते हैं।

Application Process of HGML Various Posts Recruitment 2022

• जो भी उम्मीदवार HGML Recruitment 2022 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो वह केवल 9 जुलाई 2022 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास आवेदन का कोई भी विकल्प शेष नहीं बचेगा।

• अंतिम तिथि तक आप केवल HGML की Official Website के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।

• जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे, तो वहीं पर आपको HGML Various Posts Recruitment 2022 का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

• अब आपको सबसे पहले Official Notification पढ़ना है और फिर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना हैं।

• अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई हर एक जानकारी भरने के साथ-साथ सभी जुड़े दस्तावेजों को भी अपलोड कर के आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।

• हम आखिर में आपको आवेदन सबमिट करके इसका Print Out निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

UPSSSC PET 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – HGML Various Posts Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 रखी गई है। सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Qus – HGML Various Posts Recruitment 2022 के तहत कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?
Ans – HGML Various Posts Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 216 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Qus – HGML Various Posts Recruitment 2022 के अंतर्गत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?
Ans – इस भर्ती के अंतर्गत अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – क्या HGML Bharti 2022 के तहत विभिन्न डिप्लोमा व डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – HGML Bharti 2022 से संबंधित शैक्षिक योग्यता के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी ऊपर पोस्ट में दे दी है। आप उस के माध्यम से जान सकते हैं कि किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है

Qus – क्या HGML Bharti 2022 के तहत विभिन्न डिप्लोमा वा डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं