HCL Trade Apprentice Recruitment 2022, Posts Details of HCL Trade Apprentice Recruitment 2022, Eligibility For HCL Trade Apprentice Recruitment 2022, Application Process of HCL Trade Apprentice Recruitment 2022

Hindustan Copper Limited के द्वारा देश के युवाओं के लिए हर साल सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। इसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मिल पाता हैं। हाल ही में एचसीएल के द्वारा ही HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया काफी दिनों पहले शुरू कर दी गई हैं।

अब उम्मीदवारों के पास बहुत ही कम समय बचा है इसीलिए उन्हें समय रहते ही Online Apply करना होगा। आगे हम आपको HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 से संबंधित शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई है अब सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए लगभग 15 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के माध्यम से अलग-अलग 13 Trade के पदों पर भर्ती की जानी है जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता भी उसी के हिसाब से रखी गई हैं।
  • इसके अलावा HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत उम्मीदवारों का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा। क्योंकि इस भर्ती के तहत बिना परीक्षा लिए ही चयन किया जाएगा जिसकी जानकारी हम आगे आपको चयन प्रक्रिया में देंगे।

Posts Detail of HCL Trade Apprentice Recruitment 2022

इस भर्ती के माध्यम से कुल मिलाकर 290 पदों पर भर्ती की जाएगी इन पदों में विभिन्न ट्रेड शामिल है जैसे कि –

Post NameNo. of Posts
Mate ( Mines )60
Blaster ( Mines )100
Diesel Mechanic10
Fitter30
Turner05
Welder ( Gas & Electric )25
Electrician40
Electronics Mechanic06
Draughtsman05
Computer Operator & Programming Assistant02
Surveyor05
Refrigeration & Air Conditioner02
Total290 Posts

Eligibility For HCL Trade Apprentice Recruitment 2022

  • HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Related Trade में ITI Certificate होना भी जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकते हैं।
  • HCL Recruitment 2022 के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

Age Limit For HCL Recruitment 2022 in Hindi

  • HCL Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को HCL के द्वारा बनाए गए नियमों के मुताबिक आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
  • यदि आप जानना चाहते हैं कि HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत किस आरक्षित वर्ग को आयु में कितनी छूट मिलेगी, तो इसके लिए आप इस भर्ती का Official Notifictaion भी देख सकते हैं।

Selection Process of HCL Recruitment 2022 In Hindi

  • HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे, तो उनका चयन ITI तथा 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  • शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर ही Merit List बनाई जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम उस Merit List में होगा, तो उन्हें Medical के लिए बुला लिया जाएगा।

Application Fee For HCL Trade Apprentice Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS00
ST / SC00

Application Process of HCL Trade Apprentice Recruitment 2022

  • इसी के तहत आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HCL की Official Website के माध्यम से 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • जब आप विभाग की Official Website पर जाएंगे, तो वहीं पर आपको HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • सबसे पहले आपको New Registration करना होगा और उसके बाद LogIN करके आप आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया समझ में नहीं आ रही हैं, तो वह अपने नजदीकी किसी भी Common Service Center के माध्यम से भी इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकेंगे।

BSNL Apprentice Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – क्या HCL Trade Apprentice Recruitment 2022 के तहत डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं?

Ans – इस भर्ती के तहत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास दसवीं कक्षा के पश्चात संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट है

Qus – HCL Recruitment 2022 के तहत कितनी आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

Ans – इस भर्ती के तहत 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।