Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022, Benefits of Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022, Eligibility For Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

हरियाणा राज्य में ऐसे लाखों श्रमिक कार्य करते हैं जो कि काफी ज्यादा गरीब है इस प्रकार के श्रमिकों का पूरा परिवार पूरी तरह से इन्हीं पर निर्भर करता है। यदि इस प्रकार के श्रमिकों की मृत्यु हो जाए तो इनकी मृत्यु के बाद इनके परिवार वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसी प्रकार की समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 शुरू की गई है।

इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य के श्रमिकों की मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से उन्हें अपने परिवार को चलाने वाले की मृत्यु के बाद ही आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी हम आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी देते हैं। हरियाणा राज्य में रहने वाले हर एक श्रमिक के परिवार के सदस्य Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का लाभ ले सकें।

Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 In Hindi

• श्रमिक मृत्यु सहायता योजना 2022 की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई है। Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 के माध्यम से श्रमिक की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से वह आसानी से जीवनयापन कर सकेंगे।

• इस योजना का मुख्य लक्ष्य श्रमिकों के परिवार की सहायता करना एवं उनकी सभी कठिनाइयों को दूर करना है जो कि श्रमिक की मृत्यु के पश्चात होती हैं। Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का लाभ लेने के लिए श्रमिकों के पास लेबर कार्ड होना अनिवार्य है तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

Objectives Of Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

• हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के परिवार की सहायता करना है। यदि किसी भी समय की मृत्यु दुर्घटना एवं प्राकृतिक कारण से हो जाती है, तो उनके परिवार वालों को उनके जाने के बाद काफी परेशानी होती है। इसी परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 की शुरुआत की गई है।

• हरियाणा श्रमिक मृत्यु सहायता योजना का लाभ केवल 19 श्रमिकों को मिल पाएगा जिन्होंने हर साल एक निर्धारित राशि जमा करवाई होगी। आपको नहीं पता तो हम बता देगी योजना का लाभ उठाने के लिए Building and Construction Welfare Board Meshram में एक निर्धारित राशि जमा करवानी होती है और फिर श्रमिक की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपए सहायता राशि दी जाती है।

Labour Death Scheme का लाभ लेने के लिए, Labour Card होना है जरूरी

• इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि इस योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य के श्रमिकों के लिए किया गया है। इसीलिए सभी श्रमिकों के पास Labour Card होना अनिवार्य है तभी उन्हें Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का लाभ मिल पाएगा।

• जिन श्रमिकों ने Labour Card नहीं बनवाया हुआ है, तो वह श्रमिक कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जो श्रमिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें श्रमिक कार्ड बनवाकर हर साल एक निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा।

डीबीटी के माध्यम से मिलती है सहायता राशि

Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 के माध्यम से मिलने वाली 2 लाख रुपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के परिवार को दी जाती है। यह राशि श्रमिक के परिवार वालों में से उसे दी जाती है जिसे श्रमिक के द्वारा उत्तराधिकारी घोषित किया जाता है। यह राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। जिसे श्रमिक का परिवार आसानी से निकालकर अपना जीवन यापन करने के लिए इस्तेमाल करता है।

Haryana Ladli Yojana 2022 – Read Here

मृत्यु के 1 वर्ष के भीतर करना होता हैं, अनिवार्य

• हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ अपने राज्य के हर एक श्रमिकों को दिया जाएगा। Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 को हरियाणा सरकार के द्वारा श्रमिकों के परिवार की सहायता के लिए ही शुरू किया गया हैं। इसीलिए उनके परिवार को श्रमिक की मृत्यु के समय 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

• सहायता राशि प्रदान की जाती है जब श्रमिक के परिवार वाले 1 साल के अंतराल में ही आवेदन करते हैं। यदि कोई परिवार श्रमिक की मृत्यु के 1 साल के अंतराल में आवेदन नहीं करता है तो उसे इस योजना का लाभ भी नहीं मिल पाएगा।

• इसके अलावा आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि यदि कोई श्रमिक आत्महत्या करता है, तो उसके परिवार को Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक की मृत्यु प्रकृति कारण या दुर्घटना की वजह से होने पर उनके परिवार वालों को पूरी सहायता राशि दी जाती है।

Benefits of Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

• Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि, इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

• श्रमिक के परिवार को जब यह राशि मिल जाएगी, तो इससे वह आसानी से जीवनयापन कर सकेंगे।

• Labour Death Assistance Scheme 2022 से श्रमिक के परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा।

Eligibility For Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

• हरियाणा राज्य का जो भी श्रमिक इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं, तो वह हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

• हरियाणा के श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बना होना अनिवार्य है तभी उन्हें Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 का लाभ मिल पाएगा।

• लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले होने चाहिए तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

Important Document For Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

• आधार कार्ड
• श्रमिक की मृत्यु का प्रमाण पत्र
• बैंक खाता विवरण
• अंशदान जमा करवाने की रसीद
• उत्तराधिकारी की फोटो

Application Process Of Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022

• इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट की Official Website पर जाना होगा।

• यहीं पर आपको Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 Link दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

• अब आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी Haryana Labour Death Assistance Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।