DUET Graduation तथा Post Graduation Courses के तहत Application Process शुरू कर दी हैं, check here full information.
दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा Graduation तथा Post Graduation Courses के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। जो भी छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB, LLM, B.Ed, M.Ed, B.Com, M.Com या विभिन्न प्रकार के कोर्सेज करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले Delhi University Entrance Test को पास करना पड़ता हैं। DUET को पास करने के बाद ही उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल पाता हैं।
इस प्रवेश परीक्षा को हर साल National Testing Agency के द्वारा आयोजित करवाया जाता हैं। जो भी छात्र DUET में शामिल होना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी दिन पहले शुरू कर दी गई थी। अब आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसीलिए जो छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो उन्हें जल्दी ही आवेदन करना होगा। आगे हम आपको भी DUET Application Process तथा DUET Last Date से संबंधित हर एक जानकारी देते हैं।
Table of Contents
NTA DUET 2022 के तहत, 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन
- Delhi University Entrance Exam के तहत आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी गई थी। सभी छात्रों को आवेदन के लिए 15 मई 2022 तक का समय दिया गया हैं।
- सभी छात्रों को समय रहते ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि वह निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो उनके पास DUET 2022 के तहत आवेदन का कोई भी विकल्प शेष नहीं बचेगा।
Eligibility For Various Courses Of Delhi University
जो भी छात्र Delhi University के द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनके लिए अलग-अलग कोर्सेज के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जैसे कि –
Course Name | Eligibility |
LLB | Bachelor / Master Degree With Minimum 50% Marks OBC Candidate 45% , SC/ST 40% |
LLM | Bachelor Degree In Law With Minimum 50% Marks OBC Candidate 45% , SC / ST 40% |
M.Com | Bachelor Degree in Commerce |
B.Ed | Bachelor degree with minimum 50% marks OBC 45% , SC / ST 4.% |
B.Ed special | Bachelor Master Degree with minimum 50% marks Engineering 55% marks |
M.Ed | Bachelor Degree / diploma in education with Minimum 50% marks |
यदि आप इसके अतिरिक्त अन्य कोर्सेज से संबंधित योग्यता देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
SSC MTS Bharti 2022- Click Here
DUET Application Fee
Category | Application Fee |
General / OBC | 750 रुपए |
ST / SC | 300 रुपए |
How To Fill DUET 2022 Application Form 2022
- जो भी छात्र Delhi University से विभिन्न प्रकार के कोर्सेज करना चाहते हैं, तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से DUET Application Form भर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको हर एक जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी साथ ही आपको सभी जरूरी Document भी Upload करने होंगे। जैसे कि आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ, योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र आदि।
- जब आप Application Fee का भुगतान कर देंगे, तो उसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा। याद है कि आपको आवेदन करने के बाद आखिर में इसका Print Out जरूर ले लेना है।
Official website | Click Here |
Download Notification Here | Click Here |
Frequently Asked Questions
Qus – DUET 2022 के तहत आवेदन शुल्क कब तक भरा जा सकता है ?
Ans – DUET 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2022 हैं, जबकि आवेदन शुल्क भरने की तिथि भी 15 मई 2022 है।
Qus – DUET का आयोजन कब होगा ?
Ans – दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा को लेकर अभी कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, तो उसके पश्चात परीक्षा की तिथि को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी।
Qus – DUET Admit Card 2022 कहां पर जारी किए जाएंगे ?
Ans – DUET का आयोजन National Testing Agency के द्वारा करवाया जाएगा इसीलिए इसके प्रवेश पत्र भी NTA की Official Website पर ही जारी किए जाएंगे। जब प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित हो जाएगी, तो उसके बाद परीक्षा की तारीख से 8 से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे
Qus – DUET Application Form 2022 भरते समय किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?
Ans – प्रवेश परीक्षा के तहत आवेदन करते समय छात्र का आधार कार्ड, पिछले सभी योग्यताओं के प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर आदि की Scanned Copy कि आवश्यकता पड़ेगी।