CIL Management Trainees MT Recruitment 2022, Posts Detail of CIL Management Trainees MT Recruitment 2022, Eligibility For CIL Management Trainees MT Recruitment 2022, Application Process of CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

Coal India Limited भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसमें नौकरी मिलना किसी सपने से कम नहीं होता हैं। इस कंपनी के द्वारा हर साल हजारों युवाओं को नौकरी दी जाती हैं। इस साल भी कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा भर्ती का Notification जारी किया गया है जिसके माध्यम से 1000 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

 CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी हैं। इसके लिए केवल Bachelor Degree प्राप्त किए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आपको इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही इस भर्ती के तहत आवेदन दे सकें।

CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के अंतर्गत, 22 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

  • CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू कर दी गई हैं। सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 22 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया हैं। जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 22 जुलाई 2022 ही हैं।
  • फिलहाल कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा केवल आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू की गई है जबकि परीक्षा की तिथि से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जैसे ही आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, तो उसके बाद परीक्षा से संबंधित जानकारी भी दे दी जाएगी।

Posts Detail of CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के हिसाब से पदों की संख्या निर्धारित की गई है जैसे कि –

Post NameNo. of Posts
System & EDP67
Mining Engineering699
Electronic & Telecommunication124
Civil Engineering160
Total Posts1050 Posts

Eligibility For CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

इस भर्ती के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जैसे –

Post Trade NameEligibility
Mining EngineeringEngineering Degree In Mining Engineering
System  & EDPEngineering Degree In Related Trade
Electronic & TelecommunicationEngineering Degree In Related Trade
Civil EngineeringBachelor In Civil Engineering
  • जिन उम्मीदवारों ने संबंधित ब्रांच से B.Sc Engineering या BE की हुई हैं, तो वह भी आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि सामान्य वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक होना जरूरी हैं।
  • जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के कम से कम 55% अंक होने जरूरी हैं तभी वह आवेदन कर सकेंगे।

Age Limit For CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के तहत आवेदन देना चाहते हैं, तो उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं।
  • जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • किस आरक्षित वर्ग को आयु में कितनी छूट मिलेगी इसके लिए आप Official Notification पढ़ सकते हैं जिससे आपको हर एक जानकारी मिल जाएगी।

Application Fees For CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

Category / CasteApplication Fee
OBC / General1180 रुपए
PH / ST / SC0

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग या फिर Offline E Challan के माध्यम से भी कर सकते हैं।

Application Process of CIL Management Trainees MT Recruitment 2022

  • जो भी उम्मीदवार CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CIL की Official Website पर जाना होगा। यहीं पर आपको CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 का लिंक मिलेगा।
  • आपको इस भर्ती के लिंक पर क्लिक करना हैं। अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करके आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
  • इसके अलावा उम्मीदवार अपने नजदीकी किसी भी E-Mitra के माध्यम से भी CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – CIL Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 रखी गई हैं। यदि आपने अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं किया, तो आपके पास आवेदन का कोई भी विकल्प नहीं बचेगा।

Qus – CIL Management Trainees MT Recruitment 2022 के अंतर्गत अधिकतम आयु सीमा कितनी हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं। जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Qus – CIL Management Trainees MT Recruitment Exam 2022 का आयोजन कब होगा ?

Ans – इस भर्ती की परीक्षा के आयोजन से संबंधित अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होते ही परीक्षा की तिथि से संबंधित जानकारी भी दे दी जाएगी।

Qus – Coal India Management Trainee Vacancy के तहत कितने पदों पर भर्ती होगी ?

Ans – इस भर्ती के तहत कुल मिलाकर 1,050 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अलग-अलग ट्रेड के पद शामिल हैं।