DDA Recruitment 2022, Posts Detail of DDA Recruitment 2022, Eligibility For DDA Recruitment 2022, Application Process of DDA Recruitment 2022
Delhi Development Authority के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं के लिए हर साल विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली जाती है ताकि देश के बेरोजगारों को रोजगार देकर बेरोजगारी को कम किया जा सकें। हाल ही में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा ही विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिनके तहत आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं।
अब सभी उम्मीदवारों को जल्दी से जल्दी DDA Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना होगा। आगे हम आपको इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया समझाते हैं ताकि आप आसानी से DDA Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकेंगे।
Table of Contents
DDA Recruitment 2022 के अंतर्गत, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
- DDA Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 11 जून 2022 से शुरू की गई थी। अब सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 10 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया हैं। इस भर्ती के तहत Assistant Director, Junior Engineer Programmer तथा Junior Translator सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
- DDA Recruitment 2022 के अंतर्गत केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता हैं। इसलिए अब सभी उम्मीदवारों को समय रहते ही जल्दी से जल्दी ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि DDA Recruitment Exam 2022 का आयोजन सितंबर 2022 में करवाया जाएगा। जब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी तो उसके पश्चात परीक्षा की निर्धारित तिथि भी बता दी जाएगी।
Posts Detail of DDA Recruitment 2022 In Hindi
इस भर्ती के तहत कुल 279 पदों पर भर्ती की जाएगी पदों का विवरण इस प्रकार हैं –
Post Name | No. of Posts |
Assistant Director ( Landscape ) | 01 |
Junior Engineer Electrical / Mechanical | 35 |
Programmer | 02 |
Junior Engineer ( Civil ) | 220 |
Junior Translator ( Official Language ) | 06 |
Planning Assistant | 15 |
Total Posts | 279 Posts |
Eligibility For DDA Recruitment 2022
DDA Recruitment 2022 के तहत अलग-अलग पदों के हिसाब से योग्यता रखी गई है जैसे कि –
Post Name | Eligibility |
Assistant Director ( Landscape ) | PG Diploma in Landscape Architecture Or Degree In Architecture |
Junior Engineer ( Civil ) | Diploma In Civil Engineering |
Junior Engineer ( Electrical / Mechanical ) | Diploma In Mechanical / Electrical Engineering In Recognized Institute |
Junior Translator | Master Degree in hindi , English |
Programmer | BE / B.Tech Engineering In Computer Science / Computer Engineering / Electronics Engineering Or Master Degree in Computer Application / Computer Science Or O Level Exam Passed With 1 Year Experience |
Planning Assistant | Bachelor Degree In Planning / Architecture Engineering |
यदि आप शैक्षणिक योग्यता से संबंधित इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको डीडीए के द्वारा जारी किया गया Official Notification ही देखना होगा।
Age Limit For DDA Recruitment 2022
- DDA Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को DDA के नियमों के मुताबिक ही आयु में छूट दी जाएगी।
- आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप DDA के द्वारा जारी किया गया Official Notification भी देख सकते हैं।
Application Fee For DDA Recruitment 2022 in Hindi
Caste / Category | Application Fee |
EWS / OBC / General | 1000 रुपए |
ST / SC | 0 |
All Category Female | 0 |
ITBP ASI Stenographer 10+2 Recruitment 2022 – Apply Now
Application Process of DDA Recruitment 2022
हमारे देश के जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह DDA की Official Website के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
जब आप और DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे, तो वहीं पर आपको Career का विकल्प दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको ढूंढने पर इस भर्ती का लिंक मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
अब आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से DDA Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions –
Qus – DDA Assistant Director Recruitment 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 हैं। सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Qus – DDA Programmer Recruitment 2022 के अंतर्गत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
Qus – DDA Recruitment Exam 2022 का आयोजन कब होगा ?
Ans – इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में करवाया जाएगा। परीक्षा की तिथि से संबंधित जानकारियां व परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों के बारे में जानने के लिए आपको Official Website Check करते रहना होगा।