RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 Notification Released, check here eligibility, the application process, fee, and all information here.

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा Senior Teacher Grade 2 के पदों पर भर्ती निकाली हैं। राजस्थान राज्य में जितने भी बेरोजगार उम्मीदवार Senior Teacher Grade 2 ( Sanskrit Education Department ) की भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो उनका इंतजार अब पूरा हो चुका हैं।

क्योंकि कुछ ही दिनों में RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आगे हम आपको RPSC Senior Teacher Grade 2 Vacancy 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं।

UPSC CDS I Exam Result 2022

RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 के तहत 23 मई 2022 से शुरू होगी, आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा Senior Teacher Grade 2 Exam के पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद हर एक योग्य उम्मीदवार 21 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
  • RPSC Senior Teacher Grade 2 Exam कि तिथि तो अभी जारी नहीं की गई हैं लेकिन जैसे ही आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली होगी, तो उससे पहले ही परीक्षा के बारे में भी सूचना दे दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल मिलाकर 417 पदों पर भर्ती की जाएगी।

RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 के तहत पदों का विवरण

SubjectNo. Of Posts
English21
Sanskrit91
Math47
Social Science120
Science82
Hindi56
Total Posts417 Posts

Eligibility For RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 In Hindi

  • इस भर्ती के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास संबंधित विषय में Graduation Degree होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास संबंधित सब्जेक्ट से Teaching Diploma / Degree होनी भी जरूरी हैं तभी  वह आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि आप शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए Official Notification भी देख सकते हैं।

Age Limit For RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022

  • RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को RPSC के द्वारा नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Rajasthan Senior Teacher Bharti 2022 का Official Notification भी देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क

CategoryApplication Fee
Other State Candidate / General Category350 रुपए
BC / OBC / EWS250 रुपए
ST / SC150 रुपए
Correction Charges100 रुपए

 Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 Application Fees का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से किया जा सकता हैं। जैसे कि क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या फिर आप UPI के माध्यम से भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Application Process Of RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 In Hindi

  • जो भी उम्मीदवार Rajasthan Senior Teacher Grade 2 Vacancy 2022 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो वह उम्मीदवार RPSC की Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 को शुरू होगी इसीलिए उसके बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करना होगा।
official websiteClick here
Download NotificationClick here

Frequently Asked Questions –

Qus – Rajasthan TGT Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन शुल्क का भुगतान कब तक किया जा सकता हैं ?

Ans – इस भर्ती के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान 21 जून 2022 तक किया जा सकता हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।

Qus – यदि आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती हैं, तो उस परिस्थिति में क्या करना होगा ?

Ans – वैसे तो आप को आवेदन फॉर्म भरते समय पूरा ख्याल रखना होगा कि आप से कोई भी गलती ना हों। यदि आप से कोई गलती हो ही जाती हैं, तो आपको आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर भी दिया जाएगा।

जिसके लिए आपको 500 रुपए का कनेक्शन शुल्क चुकाना होगा। यदि एक बार करेक्शन करने के बाद भी आप फिर से गलती कर देते हैं, तो इसके बाद आपके पास अपनी गलती सुधारने का कोई भी विकल्प शेष नहीं बचेगा।

Qus – Rajasthan Grade II Teacher Recruitment Exam 2022 का आयोजन कब होगा ?

Ans – फिलहाल आरपीएससी के द्वारा इस भर्ती की परीक्षा को लेकर कोई भी सूचना नहीं दी गई हैं। लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी जाएगी।