Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022, Eligibility For Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022, Application Process of Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022



भारतीय सेना के द्वारा हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। इनके माध्यम से 10वीं पास से लेकर Professional Degree हासिल किए हुए उम्मीदवारों को भी सरकारी नौकरी का अवसर मिलता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना के द्वारा हर साल Bachelor Degree हासिल किए हुए उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती निकाली जाती हैं। हाल ही में भारतीय सेना के द्वारा ही JAG Men & Women के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

जो भी उम्मीदवार Judge Advocate General के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है। सभी उम्मीदवारों को अब जल्दी से जल्दी आवेदन करना होगा। आगे हम आपको Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।

Highlights of JAG 30th Entry Course 2022

Application Starts24 August 2022
Last Date to Apply22 September 2022
Last Date to complete Form22 September 2022
Course StartsApril 2022



Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के अंतर्गत, 22 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन


जो भी उम्मीदवार Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2022 से शुरू कर दी गई हैं। अब सभी योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर 2022 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए भी अंतिम तिथि केवल 22 सितंबर 2022 निर्धारित की गई हैं।

जो भी उम्मीदवार सफल हो जाएंगे तो उनके लिए Course की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। इसके अलावा आवेदन के अतिरिक्त अन्य जानकारियां अभी जारी नहीं की गई हैं परंतु कुछ ही दिनों में यह जानकारियां भी जारी कर दी जाएगी। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आपको Official Notification भी देख सकते हैं। या फिर आपको ऑफिशियल वेबसाइट को बार बार चेक करते रहना होगा ताकि इस भर्ती से संबंधित कोई भी सूचना जारी होने पर आपको तुरंत ही जानकारी मिल जाए।


Posts Detail of Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022

Post NameNo. of Posts
JAG Men05
JAG Women02
Total Posts07 Posts



Eligibility For Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022



जो भी उम्मीदवार Army JAG Entry Course Recruitment 2022 के तहत में आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास कम से कम 55% अंकों के साथ LLB की Bachelor Degree होनी चाहिए तभी वह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन के इच्छुक सभी उम्मीदवार Bar Council के साथ Register भी होने चाहिए तभी वह आवेदन कर सकेंगें।

शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप Indian Army JAG Course Recruitment 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं वहां से आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


Age Limit For Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022

जो भी उम्मीदवार Army JAG 30th Entry Course Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर ही की जाएगी। इसलिए अपनी आयु को देखते हुए ही आवेदन दे ताकि बाद में आपकी आयु के कारण आपका आवेदन रद्द ना किया जाए।

इसके अतिरिक्त Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने वाले आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक ही आयु में छूट दी जाएगी। इससे संबंधित सभी जानकारी Official Notification में भी दे दी गई हैं। इसलिए आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार इस भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Application Fee For Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS00
ST / SC00

Application Process of Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022

जो भी उम्मीदवार Army JAG 30th Entry  Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह केवल 22 सितंबर 2022 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को Indian Army की Official Website पर जाना होगा। वहीं पर आपको Recruitment Section में भर्ती का लिंक दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

अब आपको सबसे पहले Indian Army JAG Recruitment 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ लेना है और फिर आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरते समय आपको हर एक जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है और फिर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को Upload कर देना है।

अब आप सभी को एक बार फिर से भरे हुए आवेदन फॉर्म को पढ़ लेना है और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक करके Print Out ले लेना हैं।

जिन उम्मीदवारों को आवेदन करने में थोड़ी भी परेशानी हो रही हैं, तो वह अपने नजदीकी CSE Center के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Animal Transport Constable Recruitment 2022 – Apply Now

Frequently Asked Questions –

Qus – JAG Entry Course Recruitment 2022 के तहत कब तक आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत केवल 22 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Qus – Indian Army JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के तहत अधिकतम कितनी आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – इस भर्ती के तहत अधिकतम 27 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Qus – JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के माध्यम से कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?
Ans – JAG Entry 30th Course Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 7 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें पुरुषों के 5 पद व महिलाओं के 2 पद आरक्षित हैं।