Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 Details check here,मेडिकल और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी l
Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 Details; भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं l ऐसे ही हाल ही में ही टाटा एआईजी अवंती स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 के जरिए प्रमुख संस्थानों में पढ़ने वाले मेडिकल और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी l
यह स्कॉलरशिप ₹80000 से ₹160000 की होगी l यदि आप भारत के प्रमुख संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग Stream में अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम कर रहे हैं, तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा l चलिए जान लेते हैं कि Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 का लाभ कैसे मिलेगा और योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें क्या है l
Table of Contents
Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 Key Points
- टाटा एआईजी अवंती सैलो स्कॉलरशिप योजना 2022 के तहत सिर्फ छात्राओं को ही स्कॉलरशिप दी जाएगी l इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत साल 2020 में हुई थी l
- पहले इस योजना के तहत 19 छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई थी l इसके पश्चात वर्ष 2021 22 में 100 छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था l
- इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा l क्योंकि स्कॉलरशिप राशि से वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकती हैं l
Eligibility for Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022
टाटा एआईजी अवंती स्कॉलरशिप योजना का लाभ जो भी छात्रा लेना चाहती है, वह पहले पात्रता के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त कर ले l चलिए जान लेते हैं कि Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 Benefits का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी जरूरी है l
- Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 का लाभ अब सिर्फ उत्तर पूर्वी राज्यों की छात्राओं को ही दिया जाएगा l
- जो भी छात्रा वर्ष 2019 वर्ष 2020 वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में उत्तर पूर्वी राज्यों में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा Pass हो चुकी है, सिर्फ उसे ही Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 का लाभ मिलेगा l
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार से संबंधित होंगी l
- ऐसे परिवार जिनकी आय ₹800000 से कम है, तभी छात्रा इस योजना का लाभ ले सकती हैं l जिन छात्रा के परिवार की आय ₹800000 से ज्यादा है , उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
- इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्राएं ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकती हैं I
- ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता या फिर परिवार का कोई भी सदस्य अवंती fellow का कर्मचारी है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
- जो छात्रा भारत के मान्यता प्राप्त प्रसिद् विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही है उसे Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 का लाभ मिलेगा l
- जैसे हमने आपको बता ही दिया है कि इस योजना का लाभ सिर्फ छात्राओं को ही मिलेगा l इसलिए कोई भी छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र नहीं है l सिर्फ छात्राओं को ही स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा l
Pm Kisan 11th Installment Update- आएगी इस दिन
Important documents for Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022
जो भी छात्रा इस योजना का लाभ लेना चाहती है उसके पास हमारे द्वारा बताए जा रहे निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है, नहीं तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
- छात्रवृत्ति आवेदक का बैंक खाता विवरण
- छात्रा की 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- छात्रा का निवास प्रमाण पत्र
- छात्रा की आईडी
Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 Application Process
- सबसे पहले इच्छुक छात्रा को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा I
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात रजिस्ट्रेशन आईडी के माध्यम से लॉग इन करना होगा l
- यदि रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं है, तो सबसे पहले छात्रा को रजिस्ट्रेशन आईडी ही बना लेनी होगी l आईडी बनाने के पश्चात लॉगइन करना है l
- इसके पश्चात आप आसानी से Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l
- आवेदन करते समय छात्रा को यह जरूर ध्यान रखना है कि जो भी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरी जा रही है, वह बिल्कुल सही होनी चाहिए l क्योंकि आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने की संभावना में छात्रा Tata AIG Avanti Fellows Scholarship 2022 से वंचित रह सकती है l
- जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ मांगे जाएंगे उन्हें स्कैन करके अपलोड भी करना होगा l
- अंत में छात्रा को आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार भरी गई जानकारी दोबारा से Check कर लेनी है l और उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है l
- इस प्रकार से इस योजना की एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l